तेतला रोड हादसा: स्कूटी सवार युवक और बच्चे को तेज रफ्तार कार ने रौंदकर मौत की नींद सुला दिया , आरोपी ड्राइवर से पूछताछ में जुटी पुलिस

रायगढ़ ( शिखर दर्शन ) // रायगढ़ जिले में सोमवार दोपहर सड़क हादसे में एक युवक और एक बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पुसौर थाना क्षेत्र के तेतला रोड पर यह हादसा तब हुआ जब स्कूटी सवार दोनों रायगढ़ से चंद्रपुर की ओर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, दोपहर करीब 1 बजे स्कूटी तेतला हाई स्कूल के पास पहुंची थी, तभी चंद्रपुर से रायगढ़ की ओर आ रही तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से स्कूटी को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी पर सवार युवक और बच्चे को गंभीर चोटें आईं और दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सूचना पुलिस को दी। पुसौर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक युवक रामेश्वर निषाद (30) निवासी मिट्ठूमुड़ा थे। जबकि मृत बालक की उम्र लगभग 7 वर्ष बताई जा रही है।
पुलिस ने हादसे में शामिल कार चालक की पहचान श्रीकांत शर्मा, निवासी रिसाली सेक्टर भिलाई के रूप में की है और उससे पूछताछ कर रही है। हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है और स्थानीय लोग सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क रहने की चेतावनी दे रहे हैं।




