राष्ट्रीय

“सूर्य से साक्षात्कार” आज भारत सूर्य की कक्षा पर रखेगा कदम ,कुछ ही घंटे में “Aditya L1 ki latest update”….

बेंगलुरु /(शिखर दर्शन)// चंद्रमा पर सफलतापूर्वक कदम रखने के बाद अब भारत पहली बार सूर्य की कक्षा में कदम रखने जा रहा है।कुछ ही घंटे में इसरो का सूर्य मिशन “आदित्य L 1” सूर्य कि नजदीक की कक्षा तक पहुंच जाएगा । और तपते जलते सूर्य को नमस्ते कहेगा । देश का पहला सोलर मिशन “आदित्य L 1” आज शाम 4:00 बजे तक अपने लक्ष्य तक पहुंच सकता है । बेंगलुरु स्थित इसरो आज “आदित्य L 1” को फाइनल कमांड। देगा इसके बाद वह सूर्य के काफी करीब पहुंच जाएगा । और सूरज की किरणों पर अध्ययन करेगा ।

इसरो के वैज्ञानिकों के अनुसार अभी तक हम धरती से ही टेलिस्कोप के जरिए सूर्य पर रिसर्च , स्टडी व विभिन्न प्रकार के अध्ययन करते आ रहे थे । लेकिन इससे सूर्य की किरणों के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाती थी। सोलर मिशन सक्सेसफुल हुआ तो भारत यह पता लगा पाएगा कि सूरज की किरणों का तापमान वास्तविक रूप से कितना है । सूरज इतना गर्म क्यों रहता है ? और इसका तापमान सही-सही कितना है ? लेकिन लक्ष्य पर पहुंचने के बाद दूसरी चुनौती होगी सूर्य की तपिश को बर्दाश्त करना, और “आदित्य L 1” थर्मल प्रोडक्शन सिस्टम यानी हीट शिल्ड की वजह से बच पाएगा और सूर्य की तपिश से बच पाएगा ।हीट शिल्ड कार्बन फोम से बनी है कार्बन सूर्य की तपिश को रोककर “आदित्य L 1” को जलने से बचाएगी ऐसी संभावना वैज्ञानिकों ने व्यक्त की है ।

इसरो के मुताबिक “आदित्य L 1” धरती और सूरज के बीच दूरी के दसवें हिस्से तक ही जाएगा । मिशन सफल रहा तो अगले लगभग 5 साल तक “आदित्य L 1” सूर्य की किरण पर रिसर्च करके डाटा धरती पर भेजता रहेगा । इसरो पहली बार सूर्य के ऑर्बिट में पहुंचने का प्रयास कर रहा है । हालांकि इसरो का कहना है कि “आदित्य L 1” की स्पीड को नियंत्रण में करना भी अपने आप में एक चुनौती पूर्ण कार्य होगा । उसका रास्ता बदलने के लिए उसमें लगे थ्रस्टर को फायर किया जाएगा ।पहली बार में ही फायर करना सफल होना चाहिए वरना दूसरी बार करने पर इसके क्रैश होने का डर है इसलिए बहुत अधिक सावधानी बरतनी होगी ।

आपको जानकारी हो की 2 सितंबर 2023 को आंध्र प्रदेश के श्री हरी कोटा स्पेस सेंटर से “आदित्य L 1” को लांच किया गया था। जो अब तक 15 लाख किलोमीटर का सफर पूरा करके आज अपने लक्ष्य पर पहुंचने ही वाला है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!