छत्तीसगढ़ में फिल्म उद्योग को मिलेगा नया पंख, CM साय 21 जनवरी को करेंगे फिल्म सिटी का भूमिपूजन

नवा रायपुर में 100 एकड़ में विकसित होगी ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’, 400-500 करोड़ रुपए का निवेश, फिल्म और पर्यटन में नए अवसर
रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ जल्द ही फिल्म निर्माण और फिल्म पर्यटन के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल करने जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर के माना-तूता में राज्योत्सव स्थल के पास लगभग 100 एकड़ क्षेत्र में प्रस्तावित ‘चित्रोत्पला फिल्म सिटी’ का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 21 जनवरी को इसका विधिवत भूमिपूजन करेंगे।
मुंबई की इंद्रदीप इन्फ्रा इंडिया लिमिटेड कंपनी इस परियोजना का निर्माण पीपीपी (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर करेगी। कंपनी द्वारा 250 करोड़ और केंद्र सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए निवेश किया जाएगा, जबकि राज्य सरकार फिल्म सिटी के लिए जमीन उपलब्ध करा रही है। अनुमान है कि फिल्म सिटी में कुल निवेश 400-500 करोड़ रुपए तक हो सकता है।
फिल्म निर्माण और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
नवा रायपुर में फिल्म सिटी बनने से फिल्म निर्माण और फिल्म पर्यटन के लिए अपार संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। इससे आसपास के क्षेत्रों में बसाहट, निवेश और व्यवसायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही छत्तीसगढ़ी फिल्मों, नाटकों और पर्यटन क्षेत्र को नई दिशा मिलेगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस होगी फिल्म सिटी
फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण और शूटिंग के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। यहां कई अस्थायी और स्थायी सेट्स बनाए जाएंगे, जिनमें स्कूल-कॉलेज, अस्पताल, जेल, फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट जैसी लोकेशन शामिल होंगी। इसके अलावा तालाब, उद्यान, नदी, पर्वत जैसी प्राकृतिक लोकेशंस विकसित की जाएंगी। फिल्म निर्माताओं और कलाकारों के ठहरने के लिए आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
फिल्म सिटी में स्टूडियो, प्री प्रोडक्शन और पोस्ट प्रोडक्शन भवन भी बनाए जाएंगे। साथ ही आउटडोर शूटिंग, कन्वेंशन सेंटर और अन्य मनोरंजन एवं सुविधाजनक निर्माण कार्य भी होंगे।
भूमिपूजन से शुरू होगी परियोजना
छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रबंध संचालक विवेक आचार्य ने बताया कि नवा रायपुर में फिल्म सिटी निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। 21 जनवरी को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों भूमि पूजन होने के बाद निर्माण कार्य में तेजी आएगी और छत्तीसगढ़ की फिल्म एवं पर्यटन दुनिया में एक नई पहचान बनाएगा।




