बस्तर संभाग

कांग्रेस का मनरेगा विरोध: उपवास पर बैठे प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज

नाम बदलने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस ने केंद्र को चेताया, कहा – मनरेगा सिर्फ योजना नहीं, ग्रामीणों की आजीविका की पहचान

जगदलपुर ( शिखर दर्शन ) // मनरेगा योजना के नाम में बदलाव को लेकर सियासी टकराव अब सड़कों पर दिखाई देने लगा है। कांग्रेस ने इसे सिर्फ नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि ग्रामीण रोजगार की पहचान से छेड़छाड़ करार देते हुए प्रदेशभर में मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत कर दी है।

रविवार को चरणबद्ध आंदोलन के तहत कांग्रेस नेताओं ने एक दिवसीय उपवास रखा और केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। इस विरोध की कमान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने संभाली।

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में दीपक बैज जिला कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने उपवास पर बैठे और केंद्र सरकार की मोदी सरकार के फैसले के खिलाफ सांकेतिक विरोध किया।

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मनरेगा सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि करोड़ों ग्रामीण मजदूरों की आजीविका से जुड़ी पहचान है, जिसे बदलना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने उपवास के दौरान केंद्र सरकार से मांग की कि “VB जी राम जी योजना” के नाम को वापस बदलकर पूर्ववत मनरेगा किया जाए।

दीपक बैज ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगों को नजरअंदाज किया गया तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!