प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप, पास्टर गिरफ्तार

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। मल्हार चौकी क्षेत्र के दबावपारा इलाके में प्रार्थना सभा की आड़ में ग्रामीणों को प्रलोभन देकर मतांतरण कराने के आरोप लगे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और पास्टर रामकुमार केवट को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, दबावपारा में आयोजित प्रार्थना सभा में करीब 30 से 35 महिलाएं, पुरुष और बच्चे एकत्रित किए गए थे। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीण हिंदुओं को भोजन और स्वास्थ्य सुविधाओं का लालच देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।
मामले की सूचना मिलते ही हिंदू संगठनों के लोग थाने पहुंचे और इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर मल्हार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और जांच के बाद पास्टर रामकुमार केवट को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले भी इस तरह की गतिविधियां कहां-कहां और किन लोगों के जरिए संचालित की जा रही थीं।



