राजधानी में आज सियासत, किसान और संस्कृति का संगम: कृषि कल्याण वर्ष की शुरुआत, कांग्रेस की न्याय यात्रा, लिटरेचर फेस्टिवल का अंतिम दिन

आज तीन बड़े आयोजन, किसान सम्मेलन से लेकर साहित्य उत्सव तक रहेगी हलचल
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज राजनीति, कृषि और संस्कृति से जुड़े तीन बड़े आयोजनों को लेकर दिन खास रहने वाला है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जहां कृषि कल्याण वर्ष 2026 की औपचारिक शुरुआत करेंगे, वहीं कांग्रेस दूषित पानी कांड के विरोध में न्याय यात्रा निकालेगी और भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का समापन भी आज होगा।
कृषि कल्याण वर्ष 2026 का शुभारंभ, 1101 ट्रैक्टरों की रैली
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज जंबूरी मैदान में आयोजित भव्य किसान सम्मेलन में कृषि कल्याण वर्ष 2026 की शुरुआत करेंगे। आरटीओ ऑफिस के पास प्रदेशभर से आए करीब 1101 ट्रैक्टरों के साथ किसान एकत्र होंगे। मुख्यमंत्री ट्रैक्टर रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। सरकार ने वर्ष 2026 को कृषि कल्याण वर्ष घोषित किया है, जिसके तहत पूरे साल किसानों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। किसानों को ब्राजील और इजराइल जैसे देशों में आधुनिक कृषि तकनीक की ट्रेनिंग दिलाने के साथ उनकी आय बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जाएगा।
दूषित पानी कांड को लेकर कांग्रेस की न्याय यात्रा
दूषित पानी कांड के विरोध में कांग्रेस आज इंदौर में न्याय यात्रा निकालेगी। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने हाल ही में भागीरथपुरा का दौरा कर इंदौरवासियों से इस आंदोलन में शामिल होने की अपील की थी। यात्रा में राहुल गांधी के शामिल होने की चर्चा जरूर है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हुई है।
भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल का समापन आज
भारत भवन में चल रहे भोपाल लिटरेचर एंड आर्ट फेस्टिवल 2026 का आज समापन होगा। अंतिम दिन संविधान, संस्कृति, इतिहास, पर्यावरण, वैश्विक राजनीति, सिनेमा और साहित्य जैसे गंभीर विषयों पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए उत्सव का समापन होगा।
राजधानी भोपाल में आज का दिन कृषि, राजनीति और साहित्य—तीनों ही क्षेत्रों में खास गतिविधियों से भरा रहेगा।



