भैंस ने बुजुर्ग को उठाकर पटका, बेटे ने डेयरी संचालक के खिलाफ जोन कार्यालय में की शिकायत

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // राजधानी रायपुर के फाफाडीह इलाके में सड़क पर छोड़ी गई भैंसों की लापरवाही एक बुजुर्ग के लिए जानलेवा साबित होते-होते रह गई। भैंस के अचानक हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग रमेश हेमनानी सड़क पर खड़ी भैंसों को आगे की ओर हटाने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान एक भैंस ने अचानक उन पर हमला कर दिया। हमले से संतुलन बिगड़ने पर वे सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि बुजुर्ग के गिरते ही आसपास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़ते हैं।
घायल रमेश हेमनानी को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन एहतियातन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
घटना के बाद बुजुर्ग के बेटे कमल हेमनानी ने संबंधित डेयरी संचालक के खिलाफ जोन कार्यालय में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। कमल हेमनानी का आरोप है कि डेयरी संचालक रोजाना भैंसों को चराने के बाद खुलेआम इलाके में छोड़ देता है, जिससे सड़क पर गंदगी फैलती है और आए दिन जाम की स्थिति बनती है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार जोन कार्यालय और स्थानीय पार्षद से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
कमल हेमनानी ने बताया कि शुक्रवार शाम उनके पिता जब भैंसों को सड़क से हटाने की कोशिश कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से डेयरी संचालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
इधर, जोन कार्यालय की ओर से मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है और स्थानीय लोगों ने आवारा पशुओं की समस्या को लेकर प्रशासन से तत्काल और स्थायी समाधान की मांग की है।




