कलेक्टोरेट के सामने युवक ने पेट्रोल डालकर की आत्महत्या की कोशिश, सरकारी भवन निर्माण का भुगतान नहीं मिलने के कारण था परेशान

समय पर सुरक्षा जवानों ने टाला बड़ा हादसा
बेमेतरा ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के बेमेतरा कलेक्टोरेट में बुधवार को हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने खुद की जान लेने की कोशिश की। युवक आरिफ बाठिया अपने साथ पेट्रोल और माचिस लेकर आया और खुद पर पेट्रोल छिड़क लिया। उसने माचिस जलाकर आत्मघात करने की कोशिश की, लेकिन समय रहते सुरक्षा में तैनात जवानों ने माचिस छीनकर बड़ी घटना को टाल दिया।
जानकारी के मुताबिक, आरिफ बाठिया ने पहले कृषि विभाग के कार्यालय में भवन निर्माण का काम किया था। उसका भुगतान एक साल से लंबित था, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान था। युवक ने अधिकारियों पर प्रताड़ना और भुगतान में अनियमितता के आरोप भी लगाए।
सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता के कारण युवक को तुरंत नियंत्रण में लिया गया और किसी बड़े नुकसान से बचा लिया गया। घटना के बाद कलेक्टोरेट में तनाव का माहौल था, और पुलिस ने युवक को शांत कराने के लिए घटनास्थल पर मौजूद लोगों को नियंत्रित किया।




