बिलासपुर संभाग

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने ली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक, गणतंत्र दिवस के गरिमामय आयोजन की तैयारियों हेतु अधिकारियों को सौंपे दायित्व

जांजगीर-चांपा ( शिखर दर्शन ) // कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक लेकर जिले में संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं, लंबित प्रकरणों एवं विकास कार्यों की प्रगति की गहन समीक्षा की। बैठक में धान खरीदी व्यवस्था, शिक्षा विभाग की प्रगति, निर्माण कार्यों की स्थिति, प्रशासनिक सुधार तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और समयबद्धता पर जोर

कलेक्टर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासकीय योजनाओं और विकास कार्यों का क्रियान्वयन पारदर्शिता, गुणवत्ता और समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जनहित से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश भी दिए।

पीएम अजय योजना के तहत 885 ऋण प्रकरणों का लक्ष्य

बैठक में प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम अजय) की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने बैंकों को पात्र अनुसूचित जाति हितग्राहियों के ऋण प्रकरणों का त्वरित परीक्षण कर समयबद्ध स्वीकृति देने के निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका एवं रोजगार ऋण मेले में योजना से संबंधित स्टॉल अनिवार्य रूप से लगाने के निर्देश देते हुए कहा कि योजना का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। जिले को योजना अंतर्गत 885 ऋण प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जिसे समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए।

मिशन कर्मयोगी के तहत अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा प्रशिक्षण

कलेक्टर ने बताया कि भारत सरकार के मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम अंतर्गत आई-गॉट कर्मयोगी ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से सभी शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए आई-गॉट पोर्टल एवं ईएचआरएमएस के माध्यम से पंजीयन कराने के निर्देश दिए गए।

अटल मॉनिटरिंग पोर्टल से योजनाओं की निगरानी

कलेक्टर ने बताया कि जिले में शासकीय योजनाओं एवं विकास कार्यों की निगरानी अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के माध्यम से की जा रही है। सभी विभागों को योजनाओं की प्रगति, समय-सीमा एवं गुणवत्ता की नियमित जानकारी पोर्टल पर अपडेट करने तथा लंबित कार्यों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि योजनाओं का लाभ समय पर आमजन तक पहुंच सके।

पोषण पुनर्वास केंद्र और ई-केवायसी पर विशेष ध्यान

बैठक में पोषण पुनर्वास केंद्र की समीक्षा करते हुए कुपोषित बच्चों के उपचार, नियमित निगरानी, पोषण आहार की उपलब्धता तथा स्वास्थ्य एवं महिला-बाल विकास विभाग के समन्वय से प्रभावी संचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी हितग्राहिमूलक योजनाओं में शत-प्रतिशत ई-केवायसी पूर्ण करने पर भी जोर दिया।

गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के निर्देश

कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आगामी गणतंत्र दिवस पर जिला मुख्यालय के हाई स्कूल मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह को गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य बनाने के लिए विभिन्न विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मंच सजावट, ध्वजारोहण, हर्ष फायर, परेड रिहर्सल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, बैठक व्यवस्था, आमंत्रण पत्र वितरण, विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, आकर्षक झांकियां, पुरस्कार वितरण तथा पार्किंग व्यवस्था सहित सभी तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर ज्ञानेंद्र सिंह, अपर कलेक्टर आर.के. तंबोली, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं उदयन बेहार, संयुक्त कलेक्टर संदीप ठाकुर, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती स्निग्धा तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!