प्राथमिक शाला में शिक्षकों की कमी होने पर पालकों का फूटा गुस्सा, स्कूल में जड़ा ताला , किया प्रदर्शन

बालोद ( शिखर दर्शन ) // डौंडीलोहारा विकासखंड के प्राथमिक शाला सहगांव में शिक्षकों की भारी कमी को लेकर पालकों में आक्रोश देखने को मिला। स्कूल में केवल एक शिक्षक के भरोसे 64 बच्चों को पढ़ाया जा रहा है, जिससे नाराज पालकों ने स्कूल में ताला जड़ दिया और बच्चों के साथ स्कूल गेट पर बैठकर जोरदार प्रदर्शन शुरू कर दिया।
पालकों का कहना है कि उन्होंने कई बार विकासखंड शिक्षा अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि एक ही शिक्षक पर सभी कक्षाओं की जिम्मेदारी होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।

प्रदर्शन में शामिल बच्चे भी अपने पालकों के साथ स्कूल गेट पर बैठे हुए हैं। स्थिति की जानकारी मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पालकों को समझाने की कोशिश की। अधिकारियों ने समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया, लेकिन पालक अतिरिक्त शिक्षक की नियुक्ति तक आंदोलन जारी रखने पर अड़े हुए हैं।
इस कारण फिलहाल स्कूल में पढ़ाई पूरी तरह ठप है और बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही है।



