गुरुद्वारे में गद्दी को लेकर खूनी संघर्ष, बाबा रणवीर सिंह समेत 8 गिरफ्तार

धुले (शिखर दर्शन) // महाराष्ट्र के धुले शहर में गुरुद्वारे की गद्दी को लेकर दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हो गई। घटना में जमकर पथराव और लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी बाबा रणवीर सिंह और उनके सात साथियों को हिरासत में लिया है।
घटना की वजह पूर्व प्रमुख बाबा धीरज सिंह खालसा की हत्या से जुड़ी बताई जा रही है। सिख समुदाय का आरोप है कि बाबा धीरज सिंह की हत्या में बाबा रणवीर सिंह का हाथ है। पुलिस के अनुसार, पिछले दो दिनों से बाबा रणवीर सिंह ने गुरुद्वारे पर अवैध कब्जा कर रखा था। इसी तनाव के बीच कल रात गुस्साए लोगों ने गुरुद्वारे में प्रवेश किया, जहां अंदर से आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पथराव शुरू हो गया।
धुले के अपर पुलिस अधीक्षक अजय देवरे ने बताया, “आज धुले स्थित गुरु नानक सभा गुरुद्वारा में प्रमुख पद को लेकर हुए विवाद में दो गुटों के बीच झड़प हो गई। स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। कई शिकायतकर्ताओं ने अपने बयान दर्ज कराए हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
अजय देवरे ने जनता से अपील की है कि घटना से जुड़े अफवाहों या वायरल वीडियो पर विश्वास न करें। उन्होंने चेतावनी दी कि झूठी या भड़काऊ सामग्री फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल गुरुद्वारा परिसर में पुलिस का कड़ा पहरा है और मामले की गहन जांच जारी है।




