न्यूईयर पार्टी के लिए सुन घर में घुसकर किया चोरी , पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से लाखों का माल बरामद !
बिलासपुर/( शिखर दर्शन)// न्यू ईयर पार्टी मनाने के लिए जब पैसों की आवश्यकता पड़ी तब आरोपी ने सुना घर देखकर अपने खर्च के लिए उस घर पर चोरी की नीयत से घुसकर लाखों का माल चोरी कर चंपत हो गया । मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किए गए माल को बरामद कर लिया है ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ने न्यू ईयर मनाने के लिए पैसे का जुगाड़ करने के चक्कर में सूने घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया । सरकंडा पुलिस के अनुसार अटल आवास निवासी कृष्णा कुमार यादव अपने घर पर ताला लगाकर अपने ससुराल पामगढ़ गया हुआ था । इसी बीच 1 जनवरी को कृष्णा की बहन ने उसे जानकारी दी, कि उसके घर पर चोरी हो गई है , इसके बाद प्रार्थी कृष्णा यादव अपने घर पहुंचा, और जाकर देखा कि घर का ताला तोड़कर घर में रखे अलमारी से दो जोड़ी चांदी का पायल, 10 फर वाला सोने का हार 13 जोड़ी चांदी का बिछिया , एक चांदी का छल्ला और 14000 रुपए नगर समेत किचन में रखा इंडक्शन कंपनी का चूल्हा ,बजाज कंपनी की कपड़ा प्रेस करने की स्त्री, समेत लाखों रुपए का सामान घर से चोरों ने पार कर दिया है । जिसकी लिखित शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने पताशाजी शुरू कर जांच कर ही रही थी, कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की अशोक नगर मुरम खदान निवासी अशोक राजपूत ने अपने नाबालिक साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है । सूचना पर पुलिस ने अशोक राजपूत के ठिकाने पर दबिश देकर उसे तथा उसके नाबालिक साथियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन सभी को न्यायालय के आदेश अनुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है ।



