SDM कार्यालय में भीषण आग, जाति प्रमाण पत्र से जुड़े दस्तावेज जले, कारण अज्ञात , छुट्टी के दिन चिंगारी भड़कने से मचा हड़कंप

नरसिंहपुर ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में रविवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब शहर के बीचोबीच स्थित एसडीएम कार्यालय में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते पूरे कक्ष में फैल गईं। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस घटना में एसडीएम कार्यालय में रखे जाति प्रमाण पत्र से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेजों को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, राजस्व से जुड़े अन्य दस्तावेज सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

एसडीएम मणिन्द्र सिंह
एसडीएम मणिन्द्र सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है, लेकिन वास्तविक कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा।
आग लगने की घटना से सरकारी कामकाज और रिकॉर्ड की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए हैं।



