बिलासपुर संभाग

खदान में दो गुटों के बीच हिंसक भिड़ंत, मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी

कोरबा ( शिखर दर्शन ) // एसईसीएल की गेवरा खदान क्षेत्र में शनिवार को दो निजी कंपनियों के कर्मचारियों के बीच हुआ विवाद देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया। केसीपीएल और केके इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों के बीच पहले कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लात-घूंसे बरसाने शुरू कर दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, झगड़ा इतना उग्र हो गया कि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों की बीच-बचाव की कोशिश भी नाकाम रही। हाथापाई के दौरान कुछ सुरक्षाकर्मी भी इसकी चपेट में आ गए। कर्मचारियों का कहना है कि खदान परिसर में इस तरह की घटनाएं अब आम होती जा रही हैं।

स्थानीय सूत्रों का आरोप है कि खदान क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे विवाद और दबंगई के बावजूद प्रबंधन गंभीर हस्तक्षेप नहीं कर रहा है। कर्मचारियों के अनुसार, पहले खदान परिसर में सीसीटीवी निगरानी सख्त थी और मारपीट या अनुशासनहीनता की स्थिति में संबंधित कंपनियों पर जांच के बाद कड़ी कार्रवाई, यहां तक कि ब्लैकलिस्ट तक किया जाता था। लेकिन अब वह व्यवस्था कमजोर पड़ गई है, जिससे अनुशासन और कार्रवाई का भय खत्म होता नजर आ रहा है।

कर्मचारियों ने आशंका जताई है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए तो खदान परिसर में किसी बड़ी और गंभीर घटना से इनकार नहीं किया जा सकता। बताया जा रहा है कि इस पूरे मामले की जानकारी एसईसीएल प्रबंधन को दे दी गई है, लेकिन फिलहाल किसी आधिकारिक बयान या ठोस कार्रवाई का इंतजार किया जा रहा है।

इधर, दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि मामले में शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!