वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज बनीं, मादुरो ने दी ‘शेरनी’ की उपाधि, सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला

वेनेजुएला ( एजेंसी ) // अमेरिका द्वारा देश पर कब्जे और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की गिरफ्तारी के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को वेनेजुएला की अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया है। देश के सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें कार्यवाहक राष्ट्रपति बनाने का आदेश दिया, जिसे प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए आवश्यक बताया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, “डेल्सी रोड्रिग्ज बोलिवेरियन रिपब्लिक ऑफ वेनेजुएला के राष्ट्रपति के दायित्व संभालेंगी, ताकि प्रशासनिक निरंतरता और राष्ट्र की समग्र रक्षा सुनिश्चित की जा सके। अदालत आगे इस मामले पर विचार करेगी ताकि राज्य की निरंतरता और राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में राष्ट्रीय संप्रभुता की रक्षा सुनिश्चित हो सके।”
डेल्सी रोड्रिग्ज का राजनीतिक और निजी सफर
18 मई 1969 को काराकस में जन्मीं डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की राजनीतिक मजबूत हस्तियों में से एक हैं। वह वामपंथी गुरिल्ला नेता जॉर्ज एंटोनियो रोड्रिग्ज की बेटी हैं, जिन्होंने 1970 के दशक में क्रांतिकारी लीगा सोशलिस्टा पार्टी की स्थापना की थी। डेल्सी मादुरो सरकार की भरोसेमंद समर्थक रही हैं और मादुरो ने उन्हें ‘शेरनी’ का खिताब दिया है।
उनका राजनीतिक करियर उल्लेखनीय है। उन्होंने 2013-14 में संचार एवं सूचना मंत्री, 2014-17 में विदेश मंत्री और 2017 में मादुरो समर्थक संविधान सभा की प्रमुख के रूप में कार्य किया। जून 2018 में उन्हें उपराष्ट्रपति बनाया गया और अगस्त 2024 में वे तेल मंत्रालय की जिम्मेदारी भी संभालने लगीं।
वेनेजुएला की प्रमुख राजनीतिक शख्सियत
उपराष्ट्रपति, वित्त मंत्री और तेल मंत्री जैसे अहम पदों पर काम कर चुकी डेल्सी रोड्रिग्ज वेनेजुएला की संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था के प्रबंधन में केंद्रीय भूमिका निभाती रही हैं। उन्होंने हाइपरइन्फ्लेशन पर काबू पाने के लिए पारंपरिक आर्थिक नीतियों को अपनाया और निजी क्षेत्र के साथ सरकार के संबंधों को सुदृढ़ किया।
पेशे से वकील और फैशन प्रेमी
सेंट्रल यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई करने वाली डेल्सी रोड्रिग्ज को डिजाइन और फैशन में भी रुचि है। उन्होंने पिछले एक दशक में तेजी से राजनीतिक सीढ़ियां चढ़कर देश की सबसे प्रमुख राजनीतिक शख्सियतों में अपना स्थान बनाया है। हाल ही में, उन्होंने अमेरिका से मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स के जीवित होने का प्रमाण देने की मांग करते हुए एक ऑडियो संदेश भी जारी किया।
डेल्सी रोड्रिग्ज की नियुक्ति वेनेजुएला के वर्तमान राजनीतिक संकट के बीच प्रशासनिक स्थिरता और राष्ट्रीय सुरक्षा बनाए रखने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।



