शादी का झांसा देकर 8 साल तक शोषण, बालोद के सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक पर बालोद में दुष्कर्म का गंभीर आरोप, महिला की शिकायत पर गिरफ्तार
बालोद ( शिखर दर्शन ) // छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रिश्तों और मर्यादा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक सरकारी स्कूल के सहायक शिक्षक पर 50 वर्षीय महिला के साथ लंबे समय तक दुष्कर्म करने का गंभीर आरोप लगा है।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक रज्जू महिलांग (43) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी औराभाठा स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में सहायक शिक्षक के पद पर पदस्थ है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने लंबे समय तक प्रलोभन देकर महिला के साथ संबंध बनाए रखे, लेकिन शादी से इनकार करने पर पीड़िता ने कानून की शरण ली। बालोद थाना प्रभारी शिशुपाल सिन्हा ने बताया कि महिला की रिपोर्ट मिलने के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गई।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसमें शामिल हैं:
- धारा 69 – शादी का झूठा वादा कर या पहचान छिपाकर यौन संबंध बनाना।
- धारा 351(3) – आपराधिक धमकी से संबंधित प्रावधान।
🟥 📰 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
🟥



