विद्युत लाइन सुधारने के दौरान हादसा : करंट से दो लाइनमैन झुलसे , एक की हालत गंभीर रायपुर रिफर !
कोंडागांव/( शिखर दर्शन)// विद्युत विभाग के कार्यालय में पावर प्लांट पर लाइन सुधारने के दौरान दो लाइन मेन आग से झुलस गए। इस हादसे में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है । जिसे रायपुर रिफर किया गया है वहीं दूसरे लाइनमैन का उपचार जिला अस्पताल में जारी है ।
बताया जा रहा है कि पावर प्लांट पर लाइनमैन युवराज यादव एवं बाइसें राम मेन लाइन सुधार रहे थे । इस दौरान दोनों हादसे का शिकार हो गए बाइसें राम 80% झुलस गए हैं । उसकी हालत गंभीर है जिसे रायपुर रिफर किया गया है । वहीं युवराज यादव का उपचार जिला अस्पताल में जारी है ।
ऐसे हुआ हादसा
विद्युत विभाग के पावर प्लांट में दो साइड है । एक साइड की लाइन पूरी तरह बंद की गई थी । जहां मरम्मत का कार्य इन लोगों को करना था । बाइसे राम गलती से उस लाइन में ना चढ़कर दूसरी लाइन पर चढ़ गया । जैसे ही वह नट टाइट करने लगा उसे ज़ोर का झटका लगा साथ चढ़ा उसके नीचे दूसरे कर्मी युवराज ने उसे पकड़ना चाहा दोनों गिर पड़े इतने में 440 वोल्ट के झटके से बाइसेँ राम बुरी तरह से जल गया जिसे तत्काल रायपुर रिफर किया गया है । वहीं युवराज यादव को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है ।



