वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले से भड़का रूस, इंटरनेशनल कानून उल्लंघन बताया; UNSC में तत्काल बैठक की मांग

‘अमेरिका की वेनेजुएला कार्रवाई पर रूस ने कड़ी निंदा की, मादुरो जीवित होने का सबूत मांगा’ — तनाव बढ़ा, UNSC में चर्चा की मांग
( एजेंसी ) // वेनेजुएला में अमेरिका-रूस-वेनेजुएला त्रिकोण की भू-राजनीतिक लड़ाई गरमाई है। रूस ने अमेरिका की वेनेजुएला पर सैन्य कार्रवाई को “सशस्त्र आक्रामकता” करार देते हुए तीखी निंदा की है और कहा कि किसी भी बाहरी हस्तक्षेप, खासकर सैन्य हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं किया जाएगा। रूस ने अमेरिकी कदमों को अस्वीकार्य बताते हुए तत्काल चर्चा के लिए संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में बैठक बुलाने की मांग की है।
रूस ने जोर देकर कहा कि वेनेजुएला को अपने भविष्य का फैसला खुद करने का पूरा अधिकार है और लैटिन अमेरिका शांति का क्षेत्र बने रहना चाहिए। साथ ही रूस ने वेनेजुएला की बोलिवेरियन सरकार और उसकी जनता के साथ एकजुटता जताई।
अमेरिका ने दावा किया है कि अमेरिकी सुरक्षा बलों ने राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी को हिरासत में लिया और उन्हें आपराधिक मामलों में मुकदमे के लिए अमेरिका ले जाया जा रहा है। अमेरिका का कहना है कि सैन्य कार्रवाई अमेरिकी कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई थी।
हालांकि, वेनेजुएला की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रीगेज़ ने कहा कि मादुरो और उनकी पत्नी की लोकेशन के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं है और उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से ‘प्रूफ ऑफ लाइफ’ देने की मांग की है। वहीं, वेनेजुएला के रक्षा मंत्री ने भी बयान जारी करते हुए कहा कि वे आत्मसमर्पण नहीं करेंगे और अंत में जीत उनकी होगी।
इस बीच, CBS News ने दावा किया कि मादुरो को अमेरिकी डेल्टा फोर्स ने हिरासत में लिया है, लेकिन वेनेजुएला सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं आई है।
🟥 📰 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
🟥




