वेनेजुएला की राजधानी काराकस में 7 धमाके, राष्ट्रपति मादुरो ने आपातकाल घोषित किया; अमेरिका पर हमले का आरोप

विशेष रिपोर्ट:
काराकस ( एजेंसी ) // वेनेजुएला की राजधानी काराकस में शनिवार रात करीब 2 बजे से ताबड़तोड़ सात धमाके हुए, जिससे पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई। धमाकों के बाद धुएं के गुबार उठते देखे गए और कम ऊंचाई पर उड़ते विमानों की आवाज सुनाई दी।
राष्ट्रपति मादुरो ने देश में आपातकाल लगाया
धमाकों के बाद राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पूरे देश में आपातकाल घोषित कर दिया। सरकारी बयान में अमेरिका पर कई राज्यों में आम नागरिकों और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने का आरोप लगाया गया। मादुरो ने कहा कि ये हमले काराकस के साथ-साथ मिरांडा, अरागुआ और ला गुएरा राज्यों में हुए और अमेरिकी प्रयास वेनेजुएला के तेल व खनिज संसाधनों पर कब्जा करने के हैं, जो सफल नहीं होंगे।
कई इलाकों में बिजली गुल, फोर्टुना सैन्य अड्डा निशाने पर
रॉयटर्स और अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार धमाकों के बाद शहर के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई। फोर्टुना सैन्य अड्डे के पास कई धमाके हुए, जो शहर का मुख्य सैन्य अड्डा माना जाता है। अल जजीरा की रिपोर्ट में कहा गया कि धमाकों के पीछे आंतरिक साजिश की भी संभावना जताई जा रही है।
अमेरिका-वेनेजुएला तनाव बढ़ता जा रहा है
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों वेनेजुएला पर ड्रग तस्करी और तेल कंपनियों की जबरन संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया था। अमेरिका ने वेनेजुएला के आसपास सैन्य तैनाती बढ़ाई है। जवाब में मादुरो सरकार ने पांच अमेरिकी नागरिकों को गिरफ्तार किया। ट्रंप ने मादुरो की सरकार को अवैध बताकर उन्हें हटाने की चेतावनी भी दी थी।
जमीनी हमलों की चेतावनी के ठीक बाद धमाके
इन धमाकों से ठीक पहले ट्रंप ने वेनेजुएला में संभावित जमीनी हमलों की चेतावनी दी थी। मादुरो पर लगातार ड्रग तस्करी और सत्ता हड़पने के आरोप लगे हैं, जबकि वे इन आरोपों को पूरी तरह खारिज करते रहे हैं।
📰 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका
ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें



