इंडिगो फ्लाइट डाइवर्ट : ट्रैवल एजेंट परेशान कहा टूरिज्म की रीढ़ टूट जाएगी , रेल मंत्री और उड्डयन मंत्री से की यह मांग…

खजुराहो/( शिखर दर्शन)// 19 जनवरी से खजुराहो और वाराणसी के बीच उड़ने वाली इंडिगो फ्लाइट डायवर्ट होने से खजुराहो के ट्रेवल एजेंट परेशान हो गए हैं । ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन खजुराहो के मुताबिक इंडिगो की आखिरी फ्लाइट 18 जनवरी को वाराणसी से खजुराहो आएगी और उसके आगे की तारीखों में ऑनलाइन बुकिंग साइट्स पर सिर्फ स्पाइसजेट फ्लाइट की बुकिंग का स्टेटस शो हो रहा है । जहां लगातार वाराणसी से देशी विदेशी पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही थी ।
इंडिगो के द्वारा फ्लाइट डाइवर्ट करने के पीछे की वजह नहीं बताई गई है । ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन खजुराहो के सदस्यों के अनुसार फ्लाइट डायवर्ट होने से खजुराहो के टूरिज्म की रीड टूट जाएगी ।वही वाराणसी तक खजुराहो से डायरेक्ट ट्रेन कनेक्टिविटी ना होने से खजुराहो का पर्यटन चौपट हो जाएगा । खजुराहो में दिसंबर में शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत नहीं हुई है , ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन ने रेल मंत्री से जल्द ही इसकी शुरुआत करने की मांग की है । साथ ही वाराणसी से खजुराहो के लिए रेगुलर फ्लाइट की मांग उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से की है।




