मध्य प्रदेश में ठंड का सितम, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मध्य प्रदेश में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। गिरते पारे और घने कोहरे की वजह से लोगों ने घरों से निकलना कम कर दिया है। शाम होते ही शहरों और कस्बों की सड़कों पर सन्नाटा छा जाता है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
बैतूल जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है, जिससे सड़क यातायात प्रभावित हुआ है। उत्तर भारत से आने वाली कई ट्रेनें भी कोहरे की वजह से देर से चल रही हैं।
🟦 🌟 अब आपकी आवाज़ बनेगी खबर — शिखर दर्शन न्यूज़ में रिपोर्टर बनने का मौका 🌟
📍 ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में संवाददाता / रिपोर्टर नियुक्त किए जा रहे हैं।
यदि आप—
✔ सच को सामने लाने का जज़्बा रखते हैं
✔ अपने इलाके की खबर देश तक पहुँचाना चाहते हैं
✔ पत्रकारिता में पहचान बनाना चाहते हैं
तो आज ही जुड़िए शिखर दर्शन न्यूज़ से 👇
📞 संपर्क करें : 9826412444
➡️ सीमित अवसर | गंभीर एवं इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें
9 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी
भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मौसम विभाग ने ग्वालियर, दतिया, भिंड, रीवा, सतना, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में ‘अति घने कोहरे’ का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले दो दिनों में तापमान 3 डिग्री तक गिरने की संभावना है।
पचमढ़ी रहा सबसे ठंडी जगह
मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन पचमढ़ी इस समय सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जिलों में न्यूनतम तापमान की स्थिति
- शिवपुरी – 6 डिग्री
- राजगढ़ – 9 डिग्री
- टीकमगढ़ – 8 डिग्री
- रीवा – 9.2 डिग्री
- भोपाल – 10.6 डिग्री
- ग्वालियर – 10.2 डिग्री
- इंदौर – 12.4 डिग्री
बैतूल में विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम

बैतूल ( शिखर दर्शन ) // बैतूल जिले में घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी 10 मीटर से भी कम हो गई है। यह सीजन में पहली बार घना कोहरा देखने को मिला है। अगले एक-दो दिनों तक सुबह के समय कोहरा रह सकता है, जिससे सड़क और ट्रेन यातायात पर असर पड़ सकता है।



