रायपुर संभाग

“CM साय का दंतेवाड़ा दौरा, धान खरीदी पर बैज का आरोप, तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला आज से शुरू — पढ़ें सभी बड़ी खबरें”

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दंतेवाड़ा दौरा

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज दंतेवाड़ा के दौरे पर रहेंगे। वे सुबह 11 बजे रायपुर से दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां वे मां दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बस्तर पण्डुम 2026 कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के समापन के बाद वे नवीन सर्किट हाउस दंतेवाड़ा के लिए रवाना होंगे और दोपहर 2.35 बजे दंतेवाड़ा से रायपुर लौटेंगे।


सरकार ही कर रही धान खरीदी को प्रभावित: दीपक बैज

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने गुरुवार को धान खरीदी को लेकर राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि लगभग 1600 से अधिक सोसायटियों में डीओ न कटने के कारण धान का उठाव नहीं हो रहा है। प्रदेश के 2739 खरीदी केंद्रों में लगभग 51 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हुई है, जबकि उठाव मात्र 10 लाख मीट्रिक टन हुआ है। बैज ने इसे सरकार की “सोची-समझी साजिश” करार देते हुए कहा कि सोसायटियों में धान लंबे समय तक पड़े रहने से सूखत का नुकसान भी किसानों को उठाना पड़ेगा। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुराना बारदाना और अतिरिक्त तीलाई के कारण किसानों को हर बोरे में 2-3 किलो का नुकसान हो रहा है।


ग्राम तूता में आज से मंडई मेला

नया रायपुर के ग्राम तूता में 2 जनवरी से मंडई मेला शुरू हो गया है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक इन्द्रकुमार साहू, विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, पूर्व विधायक धनेन्द्र साहू, भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री अशोक बजाज सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित हैं। रात्रि में छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति चिन्हारी लोक मंजीरा का सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष व ग्राम पंचायत सरपंच भरत बैस ने जानकारी दी।


तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला का शुभारंभ

राजधानी रायपुर के पास स्थित बारा डेरा तुलसी में गुरु अमर दास दर्शन मेला का शुभारंभ 2 जनवरी को दीप प्रज्वलन और गुरु आसान परिवर्तन के साथ किया गया। मेला में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में गुरु खुशवंत साहेब और कैबिनेट मंत्री नारायण प्रसाद कुरें उपस्थित होंगे। मेला में पंथी मंगल भजन के साथ ही अमित कोसले व शिवा जागड़े द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक कला मंच की प्रस्तुति भी दी जाएगी।


विप्र कॉलेज में आज से इंटर-कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता

उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में 2 जनवरी से विप्र कॉलेज मैदान में राज्य स्तरीय कॉलेज क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हो गई। प्रतियोगिता में सरगुजा, कोरबा, बस्तर, बलौदाबाजार, रायपुर और अन्य सात सेक्टर्स की टीमें भाग ले रही हैं। पहला मैच सुबह 9 बजे सरगुजा और कोरबा सेक्टर के बीच खेला गया, जबकि दूसरा मैच दोपहर 2 बजे बस्तर और बलौदा बाजार सेक्टर के बीच होगा। इस प्रतियोगिता के आधार पर छत्तीसगढ़ के विभिन्न शासकीय विश्वविद्यालयों की क्रिकेट टीम का चयन भी किया जाएगा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!