नए साल की शुरुआत महाकाल के दरबार से: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने किए श्री महाकालेश्वर के दर्शन, मंदिर समिति ने किया सम्मान

विशेष संवाददाता छमू गुरु की रिपोर्ट:
उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // नए साल के पहले दिन विश्वकप विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम उज्जैन पहुंची और विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन-पूजन कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर परिसर जय जय श्री महाकाल, हर हर महादेव, हर हर शंभू और ॐ नमः शिवाय के उद्घोष से गूंज उठा।
महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी भस्म आरती में शामिल हुईं, जहां उन्होंने देश, टीम की सफलता, सुख-समृद्धि और मंगल कामनाओं के लिए प्रार्थना की। दर्शन के दौरान स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर और अरुंधति रेड्डी सहित टीम के अन्य सदस्य भक्ति में लीन नजर आए।
नए साल के अवसर पर श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा। लाखों भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। वहीं मंदिर समिति की ओर से भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शॉल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
नए वर्ष के पहले दिन महाकाल के दरबार में पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह आध्यात्मिक यात्रा आस्था और विश्वास का प्रतीक बनी।




