Blogमध्यप्रदेश

नव वर्ष में कूनो से आई खुशखबरी : नामीबियाई मादा चिता ने तीन शावकों को दिया जन्म , वन अधिकारियों ने मादा चिता के प्रेग्नेंट होने की खबर को बताया था गलत !

श्योपुर/(शिखर दर्शन )//नए साल में श्योपुर कूनो नेशनल पार्क से आज बड़ी खुशखबरी आई है । यहां मादा चीता आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है । वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार तीनों शावक पूर्णतः स्वस्थ हैं । डीएफओ थिरुकुराल आर ने बताया कि नेशनल पार्क का मैदानी हमला और डॉक्टरों की टीम उन पर नजर बनाए हुए हैं । इसके पहले वन विभाग अधिकारियों ने मादा चिता आशा के गर्भवती होने की खबर को गलत बताया था ।

ज्ञात हो कि कूनो में शिफ्टिंग के लंबे अरसे के बाद खुशखबरी नहीं मिली थी कुछ समय पहले मादा चिता आशा के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आई थी । कूनो नेशनल पार्क के अधिकारियों ने उसके प्रेग्नेंट होने की खबर को गलत बताया था लेकिन अब आशा ने तीन शावकों को जन्म दिया है । और तीनों शावक पूरी तरह से स्वस्थ बताए जा रहे हैं ।

इधर कूनो में तीन शावकों के जन्म पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने भी हर्ष जताया है । सीएम ने एक पर पोस्ट करते हुए लिखा ” कूनो नेशनल पार्क में तीन नन्हे चिता शावकों के आगमन का समाचार अत्यंत आनंददायक है , आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व तथा मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश को “चिता स्टेट” के रूप में नई पहचान मिली है ।

पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन के लिए केंद्रीय कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र यादव ने भी इस पर खुशी जताई है उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टैक्स पर लिखा….. जंगल में म्याऊं

यह बताते हुए खुशी हो रही है कि कूनो नेशनल पार्क के तीन नए सदस्यों का स्वागत किया गया है । शावकों का जन्म नामीबियाई चिता आशा से हुआ है । यह पारिस्थितिक संतुलन बहाल करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा परिकल्पित प्रोजेक्ट “चीता” की जबरदस्त सफलता है । परियोजना में शामिल सभी विशेषज्ञों , कूनो वन्यजीव अधिकारियों और पूरे भारत देश के वन्यजीव प्रेमी लोगों को मेरी ओर से बहुत-बहुत बधाई ।( शिखर दर्शन भी भारत देश के पूरे वन विभाग एवं भारतीय वन सेवा के अंतर्गत पदस्थ सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ संपूर्ण देश के नागरिकों को कूनो से आई मादा चिता के तीन शावकों के जन्म पर हार्दिक बधाई देता है )

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!