मध्यप्रदेश
गोल चौराहा में सनसनीखेज गोलीकांड: दो की हत्या, आरोपी ने खुद भी की आत्महत्या

मंदसौर (शिखर दर्शन) // शहर के गोल चौराहा इलाके में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला घटना सामने आया। जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने घर में घुसकर दो लोगों को गोली मार दी और इसके बाद खुद को भी गोली मारकर हत्या कर ली। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं।
पुलिस के अनुसार, वारदात मंदसौर के कोतवाली थाना क्षेत्र में गोल चौराहा के पास हुई। आरोपी ने घर में मौजूद लोगों पर अचानक गोलियां चलाईं, जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में आरोपी ने भी खुद को गोली मार ली।
मौके से एक पिस्टल और चाकू बरामद हुए हैं। सूचना मिलते ही एसपी विनोद कुमार मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है।



