भारत-पाक प्रतिनिधियों की ढाका में अनोखी मुलाकात, खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में हाथ मिलाकर दी श्रद्धांजलि

ढाका (शिखर दर्शन) // बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के अंतिम संस्कार में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर और पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक का आमना-सामना हुआ। ढाका के गमगीन माहौल में दोनों नेताओं ने एक-दूसरे का सम्मान करते हुए औपचारिक मीट-ग्रीट की प्रक्रियाएं पूरी कीं और हाथ मिलाकर एक-दूसरे से सम्मान जताया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान से मिलने आए दोनों प्रतिनिधि इसी दौरान आमने-सामने आए। हाथ मिलाने के बाद दोनों के बीच कुछ सेकंड के लिए बातचीत भी हुई, फिर वे अपनी-अपनी सीटों की ओर चले गए। इस मुलाकात को उस समय की पृष्ठभूमि में अहम माना जा रहा है, जब मई में हुए चार दिन के युद्ध के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बना हुआ था।
रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इसी साल अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार किया था। ऐसे में विदेश मंत्री और संसद स्पीकर की यह औपचारिक मुलाकात दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और राजनीतिक नजरों में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
अयाज सादिक का नाम 2020 में भी सुर्खियों में आया था, जब उन्होंने पाकिस्तान की संसद में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की रिहाई के दौरान खुलासे किए थे। उन्होंने बताया था कि अभिनंदन की गिरफ्तारी के समय पाकिस्तान में उच्च स्तर की बैठक हुई थी और वहां पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल बाजवा और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी मौजूद थे।
गमगीन माहौल में हुई इस मुलाकात ने एक तरफ जहां दोनों देशों के प्रतिनिधियों की कूटनीतिक शिष्टाचार की झलक पेश की, वहीं दूसरी तरफ खालिदा जिया के परिवार को ढांढस बंधाने का संदेश भी दिया।



