दुनिया में सबसे पहले 2026 का आगाज़: भारत में इंतज़ार, किरिबाती और न्यूजीलैंड में जश्न शुरू

जब भारत में लोग घड़ी की सुइयों पर नज़र टिकाए यह सोच रहे होते हैं कि “बस कुछ घंटे और”, उसी समय दुनिया के दो छोरों पर नया साल दस्तक दे चुका होता है। साल 2026 की शुरुआत सबसे पहले प्रशांत महासागर में बसे छोटे से देश किरिबाती से हुई, जहां लोग आतिशबाजी और उत्साह के साथ नए साल का स्वागत कर चुके हैं।
किरिबाती के किरीतिमाती (क्रिसमस) द्वीप पर जैसे ही घड़ी ने रात 12 बजाए, 2026 की पहली सुबह का जश्न शुरू हो गया। लोग घरों से बाहर निकले, आसमान रंग-बिरंगी आतिशबाजी से जगमगा उठा और नए साल की खुशियां मनाई गईं। इसके कुछ ही समय बाद न्यूजीलैंड के चैथम आइलैंड में भी नया साल पहुंच गया, जहां स्थानीय लोग अपने सादे लेकिन खास अंदाज़ में जश्न मनाते दिखे।
आखिर कहां है किरिबाती ?
किरिबाती कोई बड़ा या आधुनिक देश नहीं है। यह प्रशांत महासागर के बीचों-बीच फैला हुआ करीब 33 छोटे-छोटे द्वीपों का समूह है। वर्ष 1979 में आज़ादी पाने वाले इस देश की आबादी कम है, न ऊंची इमारतें हैं और न ही शहरी चकाचौंध। इसके बावजूद किरिबाती की एक खास पहचान है—दुनिया में सबसे पहले नया साल यहीं आता है।
दरअसल, वर्षों पहले किरिबाती ने अपने टाइम ज़ोन में बदलाव किया था ताकि पूरे देश में एक ही तारीख रहे। उसी फैसले के बाद से यहां दुनिया की सबसे पहली घड़ी नए साल में प्रवेश करती है।

समुद्र का खतरा, फिर भी जश्न कायम
किरिबाती के कई द्वीप समुद्र तल से काफी नीचे हैं। समुद्र के बढ़ते स्तर को लेकर यहां के लोग चिंतित भी रहते हैं। बावजूद इसके, नए साल का जश्न यहां कभी थमता नहीं। स्थानीय लोगों की सोच साफ है—“आज है, तो आज खुश रहो।”
चैथम आइलैंड: छोटा द्वीप, बड़ी खुशियां
किरिबाती के बाद नया साल न्यूजीलैंड के चैथम आइलैंड में पहुंचा। करीब 600 की आबादी वाले इस छोटे से द्वीप पर लोग एक होटल में इकट्ठा होकर नए साल का स्वागत करते नजर आए। कोई ड्रिंक के साथ बैठा था, तो कोई बातचीत में मशगूल।
होटल की ओनर टोनी क्रून मुस्कुराते हुए कहती हैं कि युवा लोग देर रात तक जश्न मनाएंगे, जबकि हम जैसे लोग शायद जल्दी सो जाएं। उनका कहना है कि यह जगह भले ही दुनिया से दूर हो, लेकिन यहां के लोग एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, और यही अपनापन नए साल को खास बना देता है।
इस तरह, जब दुनिया के कई हिस्सों में लोग अभी इंतज़ार कर रहे होते हैं, तब किरिबाती और चैथम आइलैंड में 2026 की खुशियों की शुरुआत हो चुकी होती है।



