जेलेंस्की का पीएम मोदी पर तीखा हमला: ‘काल्पनिक ड्रोन हमले’ की निंदा पर जताई नाराज़गी, दोहरे रवैये का आरोप

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर कथित ड्रोन हमले को लेकर चिंता जताई गई थी। जेलेंस्की ने इसे “भ्रमित करने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए भारत सहित कुछ देशों पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप लगाया है।
एक ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेलेंस्की ने साफ कहा कि पुतिन के आवास पर यूक्रेन द्वारा किसी भी तरह का ड्रोन हमला हुआ ही नहीं। उन्होंने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो यह बुरा है कि भारत, यूएई और कुछ अन्य देशों ने ऐसे हमले की निंदा की, जो कभी हुआ ही नहीं।” जेलेंस्की ने यह भी जोड़ा कि रूस लंबे समय से यूक्रेनी नागरिकों और बच्चों पर हमले कर रहा है, लेकिन उन हमलों की निंदा इन देशों की ओर से सुनाई नहीं देती।
यूक्रेन के विदेश मंत्री ने भी जताई निराशा
यूक्रेन के विदेश मंत्री आंद्रेई सिबिहा ने भारत, यूएई और पाकिस्तान के बयानों पर निराशा और चिंता जाहिर की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि रूस ने अब तक पुतिन के आवास पर कथित हमले के संबंध में कोई विश्वसनीय सबूत पेश नहीं किया है और न ही कर पाएगा, क्योंकि ऐसा कोई हमला हुआ ही नहीं।
पीएम मोदी ने जताई थी चिंता
दरअसल, 29 दिसंबर को रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन ने नोवगोरोड क्षेत्र में स्थित राष्ट्रपति पुतिन के आवास को निशाना बनाकर 91 ड्रोन से हमला करने की कोशिश की। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि वह पुतिन के आवास को निशाना बनाए जाने की खबरों से चिंतित हैं। उन्होंने कूटनीति को शांति का सर्वोत्तम मार्ग बताते हुए सभी पक्षों से ऐसे कदमों से बचने की अपील की थी, जो शांति प्रयासों को कमजोर कर सकते हैं।
रूस का दावा और चेतावनी
रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने दावा किया कि 28-29 दिसंबर की रात हुए ड्रोन हमले को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया। उन्होंने इसे आतंकवाद करार देते हुए जवाबी कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं, रूस के विदेश नीति सलाहकार यूरी उशाकोव के अनुसार, पुतिन ने इस कथित हमले की जानकारी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को फोन पर दी, जिस पर ट्रम्प ने हैरानी जताई।

जेलेंस्की ने बताया ‘मनगढ़ंत कहानी’
यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूसी दावे को पूरी तरह झूठा और मनगढ़ंत बताया। उन्होंने कहा कि रूस इस तरह की कहानियां गढ़कर कीव में सरकारी इमारतों पर हमले का बहाना बना रहा है। जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा कि यूक्रेन हमेशा कूटनीतिक समाधान के पक्ष में रहा है, जबकि रूस युद्ध समाप्त करने के जरूरी कदम उठाने से इनकार कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यूक्रेन और अंतरराष्ट्रीय समुदाय रूस को स्थायी शांति के प्रयासों को कमजोर करने की अनुमति नहीं देंगे।
यह बयान ऐसे समय में आया है, जब रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर वैश्विक कूटनीति तेज है और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं पर करीबी नजर रखी जा रही है।



