उत्तरप्रदेश

झुमका छोड़, आईफोन की चाह में 17 वर्षीय बेटी ने जहर खाकर की खुदकुशी !

गरीबी और अधूरी ख्वाहिशों ने परिवार को तोड़ा, जालौन के कुसमिलिया गांव में माया ने घर में अकेली रहते चूहा मारने की दवा खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर दी

जालौन (शिखर दर्शन) // यूपी के जालौन जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र में गरीबी और अधूरी ख्वाहिशों की दर्दनाक कहानी ने पूरे गांव को शॉक में डाल दिया। 17 वर्षीय माया, जो राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 11वीं की छात्रा थी, आईफोन न मिलने की कसक में जहर खा कर आत्महत्या कर बैठी।

माया के पिता तुलसीराम राजपूत बताते हैं कि कुछ समय पहले माया का मोबाइल फोन टूट गया था। उन्होंने बेटी को समझाया कि “पैसे अभी नहीं हैं, 15 दिन रुक जाओ, मटर बिके तो दिला दूंगा।” पहले माया ने घड़ी मांगी, बाद में सोने की झुमकी, और अंत में आईफोन की जिद पर अड़ी रही।

बीते दिन, जब पिता ऑटो चलाने और मां खेत में मटर तोड़ने गई थीं, माया घर में अकेली थी। उसने चूहा मारने की दवा खा ली और बाद में भाई मानवेंद्र को खुद बताया। परिजन तुरंत उसे उरई मेडिकल कॉलेज ले गए, फिर झांसी रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही माया की मौत हो गई।

तुलसीराम भावुक होकर कहते हैं, “अगर पता होता कि बेटी यह कदम उठाएगी, तो किसी भी हालत में फोन दिला देता।”

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!