छत्तीसगढ़ का राष्ट्रीय मंच पर दबदबा: NATCON-25 में प्रदेश को मिले 5 प्रतिष्ठित पुरस्कार

IMA के 100 वर्ष पूरे, NATCON-25 में अहमदाबाद में छत्तीसगढ़ का सशक्त प्रतिनिधित्व – डॉ. विनोद तिवारी ने किया नेतृत्व
बिलासपुर / अहमदाबाद (शिखर दर्शन) // इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित NATCON-25 राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराई। IMA हेड क्वार्टर में असिस्टेंट जॉइंट सेक्रेटरी पद पर कार्यरत डॉ. विनोद तिवारी ने प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया।
सम्मेलन का भव्य उद्घाटन
सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह मुख्य अतिथि रहे, जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर अहमदाबाद के प्रसिद्ध अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल नायक ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद का विधिवत पदभार ग्रहण किया।
दूसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष रहे मुख्य अतिथि
सम्मेलन के दूसरे दिन इंटरनेशनल क्रिकेट एसोसिएशन (ICC) के अध्यक्ष श्री जय शाह मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर गुजरात विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

छत्तीसगढ़ को मिले 5 राष्ट्रीय पुरस्कार
NATCON-25 में छत्तीसगढ़ को शानदार उपलब्धियाँ मिलीं। प्रदेश को कुल 5 राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिनमें प्रमुख हैं—
- बेस्ट इमर्जिंग स्टेट अवार्ड
- बेस्ट न्यूज़ बुलेटिन अवार्ड
इसके अलावा व्यक्तिगत श्रेणी में डॉ. प्रभात पांडे, डॉ. अरुण गोवर्धन और डॉ. राजू भैसारे को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में छत्तीसगढ़ से डॉ. विनोद तिवारी, डॉ. अनूप वर्मा, डॉ. प्रभात श्रीवास्तव, डॉ. राजू भैसारे, डॉ. अरुण गोवर्धन सहित शाहदिल खुसरो, देवेंद्र कश्यप, मुकेश साहू, शिवेंद्र शुक्ला और तुषार ओगले की गरिमामयी उपस्थिति रही।
छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का क्षण
IMA के शताब्दी वर्ष में आयोजित इस राष्ट्रीय सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की सशक्त भागीदारी और बहुआयामी उपलब्धियों ने प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।



