फिंगरप्रिंट न काम करने वाले राशनकार्डधारकों का E-KYC चेहरा प्रमाणीकरण से किया जाएगा, राशन दुकानों को सूची बनाने के निर्देश

रायपुर (शिखर दर्शन) // सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत जिन राशनकार्डधारकों का फिंगरप्रिंट काम नहीं करने के कारण ई-केवायसी पूरी नहीं हो पा रही थी, उनके लिए अब चेहरा प्रमाणीकरण और अन्य स्वीकृत विकल्पों के माध्यम से E-KYC कराने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिला प्रशासन ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी करते हुए सभी राशन दुकानों को निर्देश दिए हैं कि फिंगरप्रिंट असफल सदस्य की सूची तैयार करें।
3.36 लाख सदस्यों का ई-केवायसी शेष
खाद्य विभाग के अनुसार जिले में कुल 22,04,430 राशनकार्डधारी सदस्य हैं, जिनमें से 18,67,768 का ई-केवायसी पूरा हो चुका है। अभी भी 3,36,662 सदस्यों का ई-केवायसी शेष है। इनमें कई ऐसे सदस्य शामिल हैं जिनका फिंगरप्रिंट काम नहीं कर रहा, जैसे वृद्ध व्यक्ति, 3 से 5 वर्ष के बच्चे, दिव्यांग और कठिन परिश्रम के कारण उंगलियों के निशान पहचान योग्य नहीं हैं।
मोबाइल एप के सर्वर में समस्या भी बाधक
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सभी राशनकार्डधारी परिवारों के सदस्यों का आधार आधारित ई-केवायसी अनिवार्य है। इसके लिए मोबाइल एप तैयार किए गए हैं, लेकिन एप के सर्वर में समस्याओं के कारण कुछ सदस्य अभी तक अपना केवायसी नहीं कर पा रहे हैं। अफसरों का कहना है कि सर्वर की समस्या कभी-कभी हो सकती है, लेकिन इसके माध्यम से घर बैठे भी ई-केवायसी कराना संभव है। फिर भी किसी प्रकार की परेशानी आने पर सदस्य राशन दुकान या विभागीय कार्यालय में जाकर समाधान करा सकते हैं।
राशन दुकानों में E-KYC प्रक्रिया जारी
खाद्य विभाग ने छूटे हुए सदस्यों का ई-केवायसी कराने के लिए सभी राशन दुकानों को निर्देश दिए हैं। दुकानों में मशीन और मोबाइल एप दोनों के माध्यम से ई-केवायसी किया जा रहा है। जिन सदस्यों का फिंगरप्रिंट काम नहीं कर रहा, उनके नामों की सूची भी तैयार की जा रही है।

राशनकार्ड अपडेटिंग की प्रक्रिया
विभागीय अधिकारियों के अनुसार यदि किसी परिवार का सदस्य मृत हो गया है या विवाह के बाद अलग निवास कर रहा है, तो परिवार को आवश्यक दस्तावेजों के साथ संबंधित राशन दुकान या स्थानीय निकाय कार्यालय में जानकारी देकर नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी करनी होगी, ताकि रिकॉर्ड अद्यतन किया जा सके।



