मध्यप्रदेश

सीएम डॉ. मोहन यादव का उमरिया दौरा, नए साल में अफसरों को प्रमोशन-राजनीतिक नियुक्तियों का तोहफा, न्यू ईयर पर शराब बिक्री तेज और राजधानी में बिजली कटौती

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उमरिया जिले के दौरे पर रहेंगे। वे दोपहर 2.25 बजे हेलीपेड ताला (गुरूवाही) से प्रकाश नगर मंगठार (एमपीएसईबी कॉलोनी), स्टेडियम ब्लॉक पाली जिला उमरिया पहुंचेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बीरसिंहपुर पाली में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही ताला (गुरूवाही) में भी वे एक अन्य स्थानीय कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।

इधर, नए साल की शुरुआत अफसरों के लिए प्रमोशन के तोहफे के साथ होने जा रही है। मध्यप्रदेश कैडर के 71 आईएएस और 21 आईपीएस अधिकारियों को आज प्रमोशन मिलने की संभावना है। इसके अलावा आईएफएस अधिकारियों के भी प्रमोशन आदेश जारी होंगे। सभी पदोन्नतियां 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगी। जीएडी सचिव एम. सेलवेंद्रन को प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट किया जाएगा। वहीं आईपीएस अधिकारियों में अनंत कुमार सिंह या आशुतोष राय को एडीजी से डीजी बनाए जाने के आदेश गृह विभाग जारी कर सकता है। जबलपुर आईजी प्रमोद वर्मा एडीजी पद पर प्रमोट होंगे। तीन अधिकारी आईजी बनाए जाएंगे, जिनमें 2008 बैच के ए. शियास और ललित शाक्यवार तथा 1999 बैच के निरंजन वी. वायंगणकर शामिल हैं। इसके अलावा 13 आईपीएस अधिकारी डीआईजी पद पर पदोन्नत होंगे।

नए साल में सरकार राजनीतिक नियुक्तियों का भी तोहफा देने जा रही है। निगम-मंडलों में नियुक्तियां मकर संक्रांति के आसपास होने की संभावना है। जनवरी के तीसरे सप्ताह तक पहली सूची जारी हो सकती है। बताया जा रहा है कि नियुक्तियां एक साथ नहीं, बल्कि चरणबद्ध तरीके से की जाएंगी। इसके साथ ही भाजपा संगठन में प्रदेश कार्यसमिति, जिला प्रभारियों, प्रकोष्ठों के संयोजक-सह संयोजक और शेष पदों पर भी नियुक्तियां होंगी।

न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर राजधानी में शराब बिक्री भी तेज रहने वाली है। 31 दिसंबर और 1 जनवरी के लिए 600 लोगों ने शराब के अस्थायी लाइसेंस लिए हैं। अकेले भोपाल में 150 अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए हैं, जिससे नए साल पर जमकर शराब बिक्री के आसार हैं।

वहीं साल के आखिरी दिन भी राजधानीवासियों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। भोपाल के कई इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल रहेगी। अर्जुन नगर, न्यू सुभाष नगर, अशोक नगर, चंबल कॉलोनी, अशोका इन्क्लेव, शालीमार कॉम्पलेक्स, बाग दिलकुशा, पुल बोगदा, सागर ग्रीन हिल्स, दानिश हिल्स व्यू टाउनशिप, दानिश व्यू फेस-1 से 4, सर्वधर्म डी-सेक्टर, अमरनाथ कॉलोनी, नेताजी हिल्स, सांईनाथ कॉलोनी सहित कई इलाकों में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। इसके अलावा भानपुर, ईरानी बस्ती, मैथाई नगर, गीता नगर, आदर्श नगर, पटेल नगर, विजय नगर, शबरी नगर, शिव नगर फेस-3 और 4, बैरागढ़ गांव सहित अन्य क्षेत्रों में भी निर्धारित समय तक बिजली कटौती की जाएगी। चिकलोद रोड, खाटलापुरा और भोईपुरा इलाके में सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!