Blog

नमाज के दौरान मस्जिद में बम धमाका, 8 लोगों की मौत, 20 से अधिक घायल

सीरिया के होम्स शहर में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए भीषण बम धमाके से हड़कंप मच गया। इस हमले में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। धमाका होम्स के वादी अल-दहब इलाके में स्थित इमाम अली इब्न अबी तालिब मस्जिद में हुआ, जो मुख्य रूप से अलावी बहुल क्षेत्र है।

बताया गया है कि यह मस्जिद युद्ध से तबाह इलाके में न सिर्फ धार्मिक गतिविधियों, बल्कि सामाजिक सभाओं और मानवीय सहायता वितरण के केंद्र के रूप में भी इस्तेमाल की जाती थी। नमाज के दौरान अचानक हुए विस्फोट से मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

मस्जिद के अंदर विस्फोटक लगाए जाने की आशंका

सीरियाई समाचार एजेंसी सना ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि मस्जिद के भीतर ही विस्फोटक उपकरण लगाए गए थे। घटना के बाद आंतरिक मंत्रालय ने मस्जिद और आसपास के क्षेत्र को सुरक्षा घेरे में ले लिया है।

घटनास्थल से सामने आई तस्वीरों में मस्जिद के अंदर कालीनों पर खून फैला हुआ, दीवारों में बड़े छेद, और खिड़कियों-दरवाजों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है।

विदेश मंत्रालय का बयान: कायरतापूर्ण आपराधिक कृत्य

सीरियाई विदेश मंत्रालय ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह कायरतापूर्ण आपराधिक कृत्य मानवीय और नैतिक मूल्यों पर सीधा हमला है। मंत्रालय के अनुसार, यह हमला देश की सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने तथा अराजकता फैलाने की एक हताश कोशिश है।

विदेश मंत्रालय ने दोहराया कि सीरिया आतंकवाद के सभी रूपों के खिलाफ अपने मजबूत रुख पर कायम है और ऐसे हमले सरकार को सुरक्षा मजबूत करने, नागरिकों की रक्षा करने और दोषियों को जवाबदेह ठहराने के प्रयासों से नहीं रोक पाएंगे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!