मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न…
रायपुर/( शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में राज्य कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई ।मंत्रालय में हुई इस बैठक में पहली बार मुख्यमंत्री सहित 12 मंत्री शामिल हुए । इससे पहले कैबिनेट की दो बैठक हो चुकी है तब कैबिनेट का विस्तार नहीं हुआ था । कैबिनेट में 9 मंत्रियों के शामिल होने के बाद कैबिनेट की यह पहली बैठक है ।

बैठक के लिए 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक का समय तय किया गया था । इसमें सरकार कई महत्वपूर्ण फैसला ले सकती है । पुरानी सरकार की योजनाओं की समीक्षा के साथ ही भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र पर अमल की कार्य योजना पर निर्णय हो सकता है ।

राज्य कैबिनेट पीएससी भर्ती में हुए कथित घोटाले की जांच को लेकर भी आज निर्णय ले सकती है ।

वही मोदी की गारंटी वाली योजनाओं.. विशेष रूप से महतारी वंदन , रसोई गैस सब्सिडी और भूमिहीनों को आर्थिक सहायता सहित कुछ अन्य योजनाओं को लागू करने की भी घोषणा आज कैबिनेट की बैठक के बाद की जाने की संभावना व्यक्त की गई है ।

छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले पुन्नी मेला का नाम बदलने का भी फैसला कर सकती है । बता दें कि पूर्व भाजपा सरकार के दौरान राजिम कुंभ के नाम से आयोजन होता था लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इसका नाम बदलकर पुन्नी मिला कर दिया था ।




