बिलासपुर संभाग

उत्कृष्ट कार्य करने वाली बीएलओ को कलेक्टर ने अनोखे अंदाज में दिया तोहफा… परिवार सहित फिल्म दिखाकर कराया लंच

बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल की है। इसी क्रम में तखतपुर ब्लॉक के ग्राम बेलपान की बीएलओ दशमत ध्रुव को कलेक्टर संजय अग्रवाल ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें परिवार के साथ पूरा दिन मनोरंजन में बिताने का विशेष उपहार भी दिया गया।

कलेक्टर ने पहली बार जिले में इस तरह के सम्मान की शुरुआत की है, जिसके तहत बीएलओ को उनके परिवार सहित मैग्नेटो मॉल में पसंदीदा फिल्म दिखाने और लंच की विशेष व्यवस्था की गई। यह सम्मान उन्हें इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने निर्धारित समय सीमा के भीतर 420 मतदाताओं का शत–प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा किया।

दशमत ध्रुव ने बताया कि गांव में बाहर से आई बहुओं का डेटा एकत्र करने में शुरुआती कठिनाइयाँ आईं, लेकिन जानकारी समझाने के बाद आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अपने कार्य को निष्ठा और जिम्मेदारी से पूरा करना ही उनकी प्राथमिकता रही है, जिससे वे लक्ष्य तक पहुंच सकीं।

सम्मान मिलने पर वे बेहद उत्साहित और गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने बताया कि पुरस्कार के रूप में परिवार सहित फिल्म देखने और लंच ने उनका उत्साह दोगुना कर दिया है। मॉल में उन्होंने ‘120 बहादुर’ फिल्म का आनंद लिया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!