रायपुर में बड़ा हादसा टला: सातवीं मंजिल से लिफ्ट अचानक गिरी, दो महिलाएँ सुरक्षित रहीं
रायपुर (शिखर दर्शन) // राजधानी रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र में 24 नवंबर को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक अपार्टमेंट की लिफ्ट अचानक सातवीं मंजिल से नीचे गिर गई, लेकिन किसी के हताहत न होने से बड़ी त्रासदी टल गई। घटना का भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लिफ्ट हादसा: चंद सेकंड में बदल गई जिंदगी
वीडियो में देखा जा सकता है कि लिफ्ट में दो महिलाएं सातवीं मंजिल की ओर जा रही थीं। जैसे ही लिफ्ट ऊपर पहुंची और महिलाएं दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही थीं, लिफ्ट अचानक तेज रफ्तार से नीचे गिर पड़ी। यह हादसा इतनी अचानक हुआ कि आसपास मौजूद लोग भी दहशत में आ गए। हालांकि, इस दुर्घटना में किसी को गंभीर चोट नहीं आई, वरना परिणाम भयावह हो सकता था।
बिल्डिंग प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप
हादसे के बाद बिल्डिंग प्रबंधन की लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि लिफ्ट की नियमित सर्विसिंग और सुरक्षा जांच लम्बे समय से अनदेखी की जा रही थी। सूत्रों के अनुसार, इस इलाके में पहले भी लिफ्ट खराब होने की शिकायतें दर्ज की गई थीं, लेकिन कोई ठोस सुधार या मरम्मत नहीं की गई।
यह हादसा एक बार फिर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और नियमित जांच की अहमियत को उजागर करता है।



