मध्यप्रदेश

जन्मदिन के बहाने बुलाकर की दरिंदगी: 5 दोस्तों ने युवक पर पेट्रोल डालकर लगा दी आग, बोले—‘मस्ती कर रहे थे’

मुंबई ( शिखर दर्शन ) // बॉलीवुड सिटी मुंबई के कुर्ला इलाके से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है। 21 वर्षीय युवक अब्दुल रहमान मकसूद आलम खान को उसके ही पाँच दोस्तों ने जन्मदिन मनाने के बहाने बुलाकर पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। युवक गंभीर रूप से झुलस गया है और उसका इलाज कुर्ला के भाभा अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जन्मदिन मनाने बुलाया, पार्किंग में ले जाकर बोला “मस्ती” और डाल दिया पेट्रोल
अब्दुल रहमान माटुंगा के एक कॉलेज में अकाउंटिंग फाइनेंस का सेकेंड ईयर स्टूडेंट है। 25 नवंबर को उसका जन्मदिन था। इसी बहाने उसके पाँच दोस्त — आयाज मलिक, अशरफ मलिक, कासिम चौधरी, हुजैफा खान और शरीफ शेख — मंगलवार रात उसे फोन कर पार्किंग एरिया में मिलने बुलाए।

जैसे ही अब्दुल वहां पहुंचा, दोस्तों ने मज़ाक के नाम पर उसके ऊपर अंडे और पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। तभी एक आरोपी स्कूटी से पेट्रोल से भरी बोतल लेकर आया और उसे युवक पर छिड़कने लगा। पेट्रोल की गंध महसूस होते ही अब्दुल ने भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और लाइटर जलाकर आग लगा दी।

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी वारदात
फुटेज में साफ दिख रहा है कि युवक जैसे ही पहुंचता है, आरोपी उस पर पेट्रोल डालते नजर आते हैं और फिर आग लगा देते हैं। देखते ही देखते उसके कपड़ों से लपटें उठने लगती हैं। चीखते हुए अब्दुल उसकी जान बचाने की कोशिश करता है, जबकि सभी आरोपी उसे छोड़कर मौके से फरार हो जाते हैं।

“मस्ती कर रहे थे” — पुलिस की पूछताछ में बोला आरोपी
पुलिस ने पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सभी ने कहा कि वे “मस्ती करना” चाहते थे, इसलिए ऐसा किया। फिलहाल पुलिस गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।

पीड़ित के भाई का आरोप — “जन्मदिन मनाने का बहाना बनाकर जाल में फंसाया”
अब्दुल के भाई ने बताया कि घटनाक्रम देर रात हुआ। जन्मदिन मनाने के नाम पर बुलाने के बाद पहले अंडे फेंके गए, फिर अचानक पेट्रोल डाल दिया गया। आरोपी उसकी हालत देखकर उसे वहीं छोड़कर भाग गए।

यह खौफनाक घटना सवाल खड़े करती है कि “मस्ती” के नाम पर किस हद तक हिंसा का रूप लिया जा रहा है। फिलहाल पुलिस जांच जारी है और पीड़ित अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!