मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक आज: अनुपूरक बजट और प्रमुख विधेयक पर लगेगी मुहर

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय में दोपहर 12:20 बजे से मोहन सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आयोजित होगी। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय होने की संभावना है। सबसे बड़ा प्रस्ताव करीब 10 हजार करोड़ रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट को विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र में पेश करने का है।
कैबिनेट बैठक के एजेंडे में नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों के चुनाव को प्रत्यक्ष बनाने संबंधी संशोधन विधेयक सबसे प्रमुख चर्चा का विषय रहेगा। विधेयक पास होने के बाद इन निकायों के अध्यक्ष का चुनाव अब सीधे जनता द्वारा किया जाएगा, न कि पार्षदों द्वारा। इसके अलावा फायर सेफ्टी एक्ट में संशोधन और कई अन्य विधेयकों को भी मंजूरी मिलने की संभावना है, जो विधानसभा सत्र में पेश किए जाएंगे।
बैठक में एक भावुक प्रस्ताव पर भी विचार होगा। बालाघाट में माओवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए हॉकफोर्स के निरीक्षक आशीष शर्मा के छोटे भाई को नियम शिथिल कर सीधे सब-इंस्पेक्टर बनाने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से जुड़े कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा और निर्णय संभव है।



