CG News : दिल्ली रवाना हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, कहा– मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा नक्सलवाद, बस्तर में बड़े पैमाने पर होगा विकास

रायपुर (शिखर दर्शन) // मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सोमवार को दो दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रवाना हो गए। राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर रवाना होने से पहले उन्होंने मीडिया से चर्चा की और राज्य की सुरक्षा व विकास को लेकर महत्वपूर्ण बयान दिए।
मुख्यमंत्री साय ने माओवादी संगठन द्वारा जारी पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार लगातार नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो नक्सली हिंसा छोड़ आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें सरकार न्याय और सम्मानजनक जीवन का अवसर देगी।
नक्सलवाद मार्च 2026 तक पूरी तरह समाप्त होगा – CM साय
बस्तर के विकास पर फोकस की बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “कुछ महीनों का इंतजार कीजिए, मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा।” उन्होंने बताया कि सरकार बस्तर में बड़े पैमाने पर विकास कार्यों को गति देने जा रही है, जिनमें कृषि, पशुपालन, सड़कें, शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
दिल्ली दौरा : राज्य दिवस और इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में करेंगे भाग
मुख्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हर साल की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ राज्य दिवस मनाया जाएगा। मेले में छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति, हस्तशिल्प और विकास मॉडल को प्रस्तुत करने के लिए विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को आयोजित होने वाले इन्वेस्टर कनेक्ट कार्यक्रम में वे शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों के साथ बैठक होगी, जिससे राज्य में निवेश बढ़ाने की दिशा में नई संभावनाएं खुलेंगी।



