महाराष्ट्र

धर्मेंद्र का निधन: हेमा मालिनी संग उनकी अनोखी लव स्टोरी आज भी अमर, प्यार के लिए बदला था धर्म

मुंबई ( शिखर दर्शन ) // बॉलीवुड के ही-मैन और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। अपने करियर से लेकर निजी जिंदगी तक, धर्मेंद्र हमेशा सुर्खियों में रहे। खासकर उनकी और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी वर्षों तक चर्चा का विषय बनी रही। यह वह प्रेमकथा है, जिसे पाने के लिए दोनों ने हर हद पार कर दी थी।

फिल्म के सेट पर शुरू हुई प्रेमकहानी
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी। शूटिंग के दौरान दोनों करीब आए और धीरे-धीरे यह मुलाकातें प्यार में बदल गईं। उस समय धर्मेंद्र पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी प्रकाश कौर तथा बच्चे थे। इसके बावजूद हेमा मालिनी धर्मेंद्र के साथ रहना चाहती थीं।

तलाक नहीं लेना चाहते थे धर्मेंद्र, कानून बना बड़ी बाधा
धर्मेंद्र हेमा को अपनाना चाहते थे, लेकिन प्रकाश कौर से तलाक लेने के लिए तैयार नहीं थे। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत दूसरी शादी संभव नहीं थी, यही वजह थी कि दोनों के रिश्ते के सामने कानूनी अड़चन खड़ी हो गई।

धर्म परिवर्तन कर किया निकाह
प्यार के लिए कदम बढ़ाते हुए 21 अगस्त 1979 को दोनों ने इस समस्या का हल ढूंढ निकाला। उन्होंने मुस्लिम धर्म अपना लिया। धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान रखा और हेमा मालिनी आयशा बी बन गईं। धर्म परिवर्तन के बाद दोनों ने निकाह कर लिया और इस संबंध को लंबे समय तक निजी रखा।

निकाह के बाद हिंदू रीति से भी की शादी
निकाह के कुछ महीनों बाद ही, 2 मई 1980 को धर्मेंद्र और हेमा ने हिंदू रीति-रिवाजों से विवाह किया। हालांकि, इस शादी को लेकर विवाद भी हुआ, पर दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर इसका असर नहीं होने दिया। आज भी हेमा मालिनी, धर्मेंद्र के पहले परिवार से अलग रहती हैं, जबकि धर्मेंद्र ने जीवनभर दोनों परिवारों की जिम्मेदारियां निभाईं।

धर्मेंद्र और हेमा की प्रेम कहानी आज भी बॉलीवुड की सबसे अनोखी और साहसी प्रेम कथाओं में गिनी जाती है—जहां सिनेमा के पर्दे पर दिखने वाला प्यार सचमुच में जिंदगी का हिस्सा बन गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!