मध्यप्रदेश
उज्जैन के राजा श्री महाकाल की हुई भस्म आरती , किया दिव्य श्रृंगार !
उज्जैन/( शिखर दर्शन)// नए साल का आज तीसरा दिन बाबा के दरबार में भक्तों का हुजूम देखने लायक था । सुबह 4:00 बजे से बाबा की महाकाल की भस्म आरती शुरू की गई । जो की रात से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी । और भक्तों के भीड़ बाबा के दरबार में देखने लायक थी पहले तो श्री महाकाल का जल दूध दही भस्म इत्यादि से अभिषेक किया गया बाबा को रजत मुकुट धारण किया गया तत्पश्चात बाबा को रजत मुंडो की माला रुद्राक्ष की माला के साथ सुगंधित पुष्पों की माला अर्पित कर विभिन्न प्रकार के मिष्ठान का भोग लगाकर बाबा के दिव्य श्रृंगार आरती की गई । सुबह ब्रह्म मुहूर्त के पहले से ही श्री महाकाल के दरबार में भक्तों के जयकारे लगाते रहे “हर हर महादेव” और “जय जय श्री महाकाल” के नारों से पूरा मंदिर गुंजायमान हो रहा था ।




