ED की बड़ी कार्रवाई: अल-फलाह यूनिवर्सिटी के 25 ठिकानों पर छापामार, आतंकी फंडिंग और वित्तीय गड़बड़ी की जांच

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // दिल्ली ब्लास्ट के संदर्भ में फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर जांच का दायरा बढ़ गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विश्वविद्यालय, उसके ट्रस्टीज़ और उनसे जुड़े व्यक्तियों/संस्थाओं के 25 ठिकानों पर छापेमारी की है। कार्रवाई में दिल्ली के ओखला और जामिया नगर समेत अन्य स्थान शामिल हैं।
ईडी की टीम सुबह 5 बजे से विश्वविद्यालय कार्यालयों, ट्रस्टीज़ के ठिकानों और संबंधित संस्थाओं पर सर्च ऑपरेशन कर रही है। एजेंसी विभिन्न दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों की जांच कर रही है। विश्वविद्यालय पर वित्तीय गड़बड़ी और आतंकी फंडिंग के आरोप हैं।
व्हाइट टेरर मॉड्यूल में चेयरमैन को समन
जांच के केंद्र में रहे व्हाइट टेरर मॉड्यूल मामले में दिल्ली पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जावेद अहमद सिद्दीकी को दो समन भेजे हैं। ये समन विश्वविद्यालय के कामकाज और उससे जुड़े व्यक्तियों की गतिविधियों में विसंगतियों को स्पष्ट करने के लिए जारी किए गए।
यूजीसी और राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) ने विश्वविद्यालय के खिलाफ गंभीर चिंता जताई थी। इसके बाद 14 नवंबर की रात क्राइम ब्रांच ने धोखाधड़ी और जालसाजी के दो मामले दर्ज किए।
अवैध निर्माण और फंडिंग की जांच
सूत्रों के अनुसार विश्वविद्यालय के कई निर्माण बिना मंजूरी या नियमों की अनदेखी करके किए गए हैं। प्रशासन ने इस पर कड़ी निगरानी शुरू कर दी है और जल्द ही अवैध निर्माण पर कार्रवाई, संभवतः बुलडोजर चलाने तक, की संभावना है। एजेंसियां अब विश्वविद्यालय के फंड और पैसों के लेन-देन तथा किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों से जुड़े संभावित लिंक की जांच कर रही हैं।



