कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत, नए जिलाध्यक्षों की सूची जल्द, आज होगी अहम बैठक

रायपुर ( शिखर दर्शन ) // कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने प्रदेश में संगठन सृजन और परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम के तहत जिले स्तर पर बड़े बदलाव के संकेत दिए हैं। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने मंगलवार को दिल्ली में प्रदेश नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष डा. चरण दास महंत के साथ कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। बैठक में प्रदेश महासचिव सचिन पायलट और तीन प्रभारी सचिव एसए संपत कुमार, जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार, यह बैठक छत्तीसगढ़ समेत देश के 12 राज्यों में चल रहे संगठन सृजन अभियान (एसआइआर) की समीक्षा के लिए बुलाई गई है। हालांकि, संगठन के लिए नए जिला अध्यक्षों की अंतिम सूची भी इसी बैठक में फाइनल होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि जिले अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पहले ही पूरी हो चुकी है और सिर्फ राहुल गांधी की अंतिम मंजूरी बाकी है।
जानकारी के अनुसार, कुल 41 जिलाध्यक्षों में से 27 के चेहरे बदले जाने की संभावना है, जबकि 14 जिलाध्यक्षों में से केवल पांच से छह को ही दोबारा मौका मिलने की उम्मीद है। मार्च में बालोद, दुर्ग ग्रामीण, नारायपणुर, कोंडागांव, कोरबा (शहर और ग्रामीण), बलौदाबाजार, सारंगढ़ बिलाईगढ़, सरगुजा, बलरामपुर और बेमेतरा में नए जिला अध्यक्ष नियुक्त किए गए थे। इसके अलावा नगरीय निकाय चुनाव से पहले मुंगेली, बस्तर ग्रामीण और रायगढ़ ग्रामीण जिलों में भी नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति हुई थी।
पार्टी के संगठन सृजन अभियान के तहत नियुक्त जिलाध्यक्षों के कामकाज और सक्रियता की समीक्षा पर्यवेक्षकों द्वारा की गई। पांच-छह जिलाध्यक्षों के कामकाज को संतोषजनक पाया गया। कांग्रेस इस बार परफॉर्मेंस बेस्ड सिस्टम को लागू कर रही है, जिसके तहत हर छह महीने में जिलाध्यक्षों के काम की समीक्षा की जाएगी और संगठन की मजबूती सुनिश्चित की जाएगी।
यह बदलाव कांग्रेस की कार्यप्रणाली को और अधिक सक्रिय और जिम्मेदार बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।



