मध्यप्रदेश

आज से बदले स्कूलों के समय, सीएम मोहन यादव की बैक-टू-बैक बैठकें; उद्योगों से रोजगार पर बड़ा सम्मेलन, दिल्ली में कांग्रेस नेताओं की अहम बैठक

भोपाल ( शिखर दर्शन ) // प्रदेश में बढ़ती ठंड और सुबह की ठिठुरन को देखते हुए राजधानी भोपाल के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। कड़ाके की ठंड से सबसे अधिक प्रभावित स्कूली बच्चों को राहत देने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी अहिरवार ने आदेश जारी करते हुए स्कूलों का टाइम बदल दिया है। अब भोपाल में सभी सरकारी और निजी स्कूल सुबह 8:30 बजे के बाद ही खुलेंगे। यह निर्णय ठंड से बचाव को देखते हुए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।

सीएम मोहन यादव आज रहेंगे व्यस्त, कई अहम बैठकें और कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन बेहद व्यस्त रहने वाला है।

  • सुबह 10 बजे वे श्यामला हिल्स स्थित क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान पहुंचकर 52वीं राष्ट्रीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2025 का शुभारंभ करेंगे।
  • 10:50 बजे सीएम मंत्रालय में कैबिनेट बैठक में शामिल होंगे।
  • दोपहर 1 बजे मध्यप्रदेश यात्री परिवहन और इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के संचालक मंडल की बैठक लेंगे।
  • दोपहर 2 बजे मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड की बैठक में शामिल होंगे।
  • शाम 4 बजे मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जहां वे एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

उद्योग-धंधों से रोजगार बढ़ाने सरकार का बड़ा कदम, ढाई लाख करोड़ के कामों का सामूहिक भूमिपूजन

मध्य प्रदेश सरकार अब उद्योगों में रोजगार पाने वाले युवाओं के लिए एक बड़े सम्मेलन का आयोजन करने जा रही है। इसके तहत राज्य में ढाई लाख करोड़ रुपये तक के औद्योगिक कार्यों का एक साथ भूमिपूजन किया जाएगा।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि रोजगार प्रोत्साहन नीतियों के चलते प्रदेश में अब तक 7.85 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिल चुका है। सरकार का लक्ष्य है कि नवंबर माह के अंत तक अधिक से अधिक औद्योगिक इकाइयों का सामूहिक भूमिपूजन कराया जाए, जिससे प्रदेश का औद्योगिक परिदृश्य तेजी से बदलेगा।

दिल्ली में कांग्रेस की बड़ी बैठक, SIR मुद्दे पर होगी गहन चर्चा

कांग्रेस हाईकमान ने आज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक बुलाई है, जिसमें SIR (Special Investigation Report) से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा होगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश से पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी शामिल होंगे।

बैठक में राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि जिन 12 राज्यों में SIR का काम चल रहा है, वहां के वरिष्ठ नेताओं को भी इस बैठक में बुलाया गया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!