रायपुर संभाग

वन मंत्री कश्यप ने ली बैठक , कहा…अवैध कार्यों पर लगेगी रोक , मोदी की गारंटी होगी पूरी , कटाई ,तस्करी में संलिप्त अधिकारी व कर्मचारियों की खैर नहीं !

रायपुर/( शिखर दर्शन)// वन मंत्री केदारनाथ कश्यप आज अरण्य भवन नया रायपुर में आयोजित विभागीय बैठक में शामिल हुए । विभाग की बैठक की समीक्षा करते हुए वन मंत्री श्री कश्यप ने अधिकारियों से कहा कि हमारे वनवासी लोगों का जीवन वनों पर आधारित होता है । वनों से प्राप्त वन उपज उनके आर्थिक स्थिति का आधार होता है । वन से उत्पन्न उपज का सही दाम वनवासियों को मिलना चाहिए । बिचौलियों को समाप्त करते हुए सीधे शासन प्रशासन से जुड़कर योजनाओं का लाभ वनवासी स्वयं उठा सकते हैं।

केदार कश्यप ने कहा कि मोदी की गारंटी में हमने प्राथमिकता के साथ तेंदूपत्ता का समर्थन मूल्य ₹5500 प्रति मानक देने का वादा किया है जिसे अमल में लाया भी जा रहा है ।यह केवल बोलने का विषय नहीं है यह हमारे वनवासी भाइयों के जीवन का आधार है ।

मोदी की गारंटी 100 दिन में पूरा करने की गारंटी

वन मंत्री ने लेमरू प्रोजेक्ट सहित अन्य विषयों पर एक्शन प्लान बनाकर जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करने की हिदायत दी है । ट्राइबल क्षेत्र में रहने वाले लोगों की समस्याओं का भी ठीक प्रकार से निदान हो इसके लिए श्री कश्यप ने कहा कि हमारे वनवासी बंधु सिस्टम में फंस कर रह जाते हैं । वनवासियों को न्याय मिले उनके साथ अन्याय ना हो इस बात की चिंता जिम्मेदार अधिकारियों को करना होगा ।

वनवासियों का विश्वास सरकार पर बना रहे ऐसी पारदर्शिता हो

केदार कश्यप ने अधिकारियों से कहा कि वनवासियों का विश्वास बना रहे । विभाग जो योजना बनाएं उसका सही तरीके से क्रियान्वयन हो । गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए । कड़े शब्दों में केदार ने कहा कि केवल कागज में लीपा पोती करते हुए काम नहीं होना चाहिए , बल्कि वास्तविक रूप से धरातल पर सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन हो । इसके साथ हर काम का फोटोग्राफी एवं वीडियो रिकॉर्ड स्वरूप होना चाहिए।

हम आए ही हैं लोगों के हित में काम करने

उन्होंने कहा कि अधिकारी केवल नंबर बढ़ाने के लिए काम करें लोगों के लाभ और सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जनता के हित में काम करें । पेड़ लगाने के साथ उसे संरक्षित भी करना है, लाखों पेड़ लगाने के बाद पेड़ों की मॉनीटरिंग भी करना है । प्रधानमंत्री मोदी जी के विजन पर काम करना है , मोदी जी के कार्य के प्रति लगन और कार्य में प्रदर्शन को भी आप सभी जानते हैं । इसलिए विभाग में किसी भी प्रकार का लापरवाही और भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!