मोदी बायोटेक प्लांट से नाले में बह रहा दूषित पानी, प्रशासन की उदासीनता से ग्रामीण आक्रोशित, बड़े आंदोलन की चेतावनी

आरंग ( शिखर दर्शन ) // आरंग विकासखंड और अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भिलाई में स्थित मोदी बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट से निकल रहे दूषित जल और औद्योगिक कचरे ने स्थानीय ग्रामीणों के लिए संकट खड़ा कर दिया है। फैक्ट्री द्वारा औद्योगिक कचरे और हानिकारक पानी को सीधे नालों में बहाए जाने से फसल, पशुधन और जलीय जीव-जंतुओं को भारी नुकसान पहुंचा है। स्थानीय किसानों का कहना है कि उनका सिंचाई का पानी भी फैक्ट्री के दूषित जल से प्रभावित हो रहा है, जिससे कृषि भूमि की उर्वरता घट गई है और तैयार फसलों को भारी नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री के कारण कई मवेशी बीमार होकर मर चुके हैं और नाले व जलस्रोतों में रहने वाले जलीय जीव भी खतरे में हैं। इसके बावजूद शासन प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों में गहरा आक्रोश फैल गया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर मोदी बायोटेक प्लांट ने तुरंत अपने अवैध और हानिकारक गतिविधियों को नहीं रोका और दूषित जल का वैज्ञानिक निस्तारण सुनिश्चित नहीं किया, तो वे एक बड़ा और निर्णायक आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। उन्होंने जिला प्रशासन, पर्यावरण विभाग और संबंधित उच्च अधिकारियों से तुरंत हस्तक्षेप की मांग करते हुए प्लांट के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई, प्रभावित किसानों और पशुपालकों के उचित मुआवजे, और जल प्रदूषण रोकने की कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में ग्रामीणों की नाराजगी लगातार बढ़ रही है और उनका कहना है कि यह केवल पर्यावरणीय समस्या नहीं, बल्कि जनस्वास्थ्य, पशुधन सुरक्षा और किसानों की आजीविका से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन गया है।



