ग्राम सड़क अतिक्रमण से लेकर शराब दुकान विरोध तक उठीं समस्याएं

जिला प्रशासन के साप्ताहिक जनदर्शन में आज आम लोगों की समस्याएं सीधे कलेक्टर तक पहुंचीं। दूर-दराज़ इलाकों से आए ग्रामीणों ने अपनी शिकायतें और मांगें रखीं, जिन पर कलेक्टर संजय अग्रवाल ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // जनदर्शन में ग्राम पौसरा के ग्रामीणों ने निस्तारी सड़क पर हो रहे अतिक्रमण की गंभीर समस्या उठाई। उन्होंने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने सड़क काटकर खेत बना लिया है। कलेक्टर ने तत्काल मामले को एसडीओ बिलासपुर को भेजते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
इसी तरह, जनपद पंचायत कोटा के ग्राम चुरेली के सरपंच ने ज्ञापन सौंपकर कहा कि ग्राम केन्दा-मानिकपुर मार्ग पर शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सामाजिक व्यवस्था के लिए हानिकारक है। कलेक्टर ने प्रकरण आबकारी विभाग को भेजकर आवश्यक कार्रवाई का आदेश दिया।
सेवा वेतन और दिव्यांग सहायता पर भी हुआ फोकस
सेलर के दिलीप कुमार केंवट, दिलीप तिवारी और प्रमोद रजक ने सेवा सहकारी समिति में लंबित वेतन भुगतान की गुहार लगाई। कलेक्टर ने संबंधित विभाग को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
ग्राम हरदीडीह के राम सनेही, जो 60 प्रतिशत दिव्यांग हैं, ने आर्थिक तंगी के कारण ट्राईसाइकिल खरीदने में असमर्थता जताई। कलेक्टर ने मामला समाज कल्याण विभाग के संयुक्त संचालक को सौंपते हुए आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।
भूमि नक्शा-बटांकन सहित अन्य आवेदन भी निपटारे के लिए भेजे
तखतपुर ब्लॉक के परमानंद ने भूमि नक्शा-बटांकन से संबंधित आवेदन दिया। इसे कलेक्टर ने एसडीओ तखतपुर को निराकरण हेतु प्रेषित किया।
साप्ताहिक जनदर्शन में इन आवेदनों और शिकायतों के निपटारे से यह साफ हुआ कि जिला प्रशासन जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ त्वरित और पारदर्शी रूप से हल करने में जुटा हुआ है।



