राहुल गांधी का मध्यप्रदेश मिशन: पचमढ़ी में लगाएंगे ‘पाठशाला’, 3 घंटे तक जिलाध्यक्षों को देंगे जीत का मंत्र

2028 चुनाव की नींव रखने पहुंचे, जिलाध्यक्षों को देंगे जीत का ‘मंत्र’
भोपाल (शिखर दर्शन) // कांग्रेस के ‘युवराज’ राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं। इस बार उनका उद्देश्य सिर्फ दौरा नहीं, बल्कि 2028 विधानसभा चुनाव की रणनीतिक नींव रखना है। इसके लिए उन्होंने खुद एक विशेष ‘पाठशाला’ तैयार की है, जहां प्रदेश के सभी जिलाध्यक्षों को संगठन और चुनाव प्रबंधन की ट्रेनिंग दी जाएगी।
राहुल गांधी आज दोपहर 2:30 बजे दिल्ली से भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 2:45 बजे हेलीकॉप्टर से पचमढ़ी के लिए रवाना होंगे। वहां 3:35 बजे वे मध्यप्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बंद कमरे में अहम बैठक करेंगे। इसके बाद शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक जिलाध्यक्षों की विशेष ट्रेनिंग क्लास में हिस्सा लेंगे, जहां वे संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का नया फॉर्मूला सिखाएंगे।
सूत्रों के मुताबिक, यह कैंप पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। राहुल गांधी 3 घंटे तक जिलाध्यक्षों को चुनावी रणनीति और कार्यकर्ता सशक्तिकरण के मंत्र देंगे। रात 8:00 बजे वे जिलाध्यक्षों और उनके परिवारों के साथ डिनर करेंगे। रात्रि विश्राम पचमढ़ी के प्रतिष्ठित रवि शंकर भवन में निर्धारित है।
अगले दिन यानी 9 नवंबर को सुबह 11:00 बजे राहुल गांधी पचमढ़ी से भोपाल पहुंचकर बिहार के लिए रवाना होंगे।
इस दौरे को कांग्रेस के अंदर आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारी का आरंभिक संकेत माना जा रहा है। पचमढ़ी में हो रही यह ‘राहुल पाठशाला’ कांग्रेस संगठन को नई दिशा देने की कोशिश के रूप में देखी जा रही है, जहां बूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक पार्टी को मज़बूती देने की योजना पर मंथन होगा।



