बिलासपुर रेल हादसा : जांच के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी टीम पहुंची, जीएम तरुण प्रकाश बोले – घायलों का इलाज सर्वोच्च प्राथमिकता, कारणों की होगी गहन जांच

GM की बड़ी प्रतिक्रिया, बोले – “जिम्मेदारों पर होगी कड़ी कार्रवाई, जांच में कोई कोताही नहीं”
बिलासपुर ( शिखर दर्शन ) // दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने बिलासपुर में हुए भीषण रेल हादसे पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
जीएम तरुण प्रकाश ने बताया कि कमिश्नर रेलवे सेफ्टी (CRS) की टीम बिलासपुर पहुंच चुकी है और जल्द ही दुर्घटनास्थल का निरीक्षण कर विस्तृत जांच शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन पूरी संवेदनशीलता के साथ राहत और पुनर्वास कार्यों में जुटा हुआ है।
महाप्रबंधक स्वयं अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने घायल यात्रियों से मुलाकात कर उनके उपचार की जानकारी ली। उन्होंने भरोसा दिलाया कि घायलों और उनके परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जा रही है।
तरुण प्रकाश ने स्पष्ट कहा कि “जो भी इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई तय है।” साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा ताकि ऐसी दर्दनाक घटनाएं दोबारा न हों।



