केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू रेल अस्पताल बिलासपुर का दौरा करेंगे और घायलों का हालचाल जानेंगे।

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कोरबा पैसेंजर ट्रेन और मालगाड़ी के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत की खबर है। हादसा गतौर स्टेशन इलाके में हुआ।
विशेष संवाददाता की रिपोर्ट:
रेलवे और स्थानीय प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और कई यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है। हादसे वाली बोगी में महिलाएं और बच्चे फंसे हुए थे, जिन्हें गैस कटर से काटकर बाहर निकाला जा रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि रेलवे ने 4 मौतों की पुष्टि की है। लगभग 15 लोग घायल हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने की राहत कार्य की समीक्षा
केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू रेल अस्पताल बिलासपुर का दौरा करेंगे। वह घायल यात्रियों से मुलाकात कर उनका हालचाल जानेंगे और राहत कार्य की स्थिति का जायजा लेंगे।
रेलवे ने घोषित किए मुआवजे
रेलवे प्रशासन ने मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल यात्रियों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
रेलवे और प्रशासन की तत्परता
हादसे के तुरंत बाद रेलवे ने मेडिकल यूनिट और डिविजनल अफसरों को घटनास्थल पर भेजा। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर चल रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
जांच और हेल्पलाइन नंबर
रेल सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर दुर्घटना की विस्तृत जांच कराई जाएगी ताकि कारणों का पता लगाया जा सके और आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जा सकें।
यात्रियों एवं उनके परिजनों के लिए जारी हेल्पलाइन नंबर:
- बिलासपुर – 7777857335, 7869953330
- चांपा – 8085956528
- रायगढ़ – 9752485600
- पेंड्रा रोड – 8294730162
- कोरबा – 7869953330
- उसलापुर – 7777857338
रेल प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और प्रभावित यात्रियों को हरसंभव सहायता एवं समन्वय प्रदान कर रहा है।



